25 सितम्बर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जयंती पर उनको याद करते हुए सेवा पखवाड़ा सप्ताह के तहत भिलाई के समाजसेवी प्रकाश गेदाम द्वारा संचालित आस्था वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को वैशाखी व फल वितरण किया गया। जिसमें मुख्य रूप से विशालदीप नायर , सुजीत यादव , अमित साव,प्रकश सावंत सूरज सिंह , .जानेश जय सिंह उपस्थित थे |