लखनऊ में आगरा एक्सप्रेस-वे पर चलती AC बस का अचानक टायर फट गया। इसके बाद भीषण आग लग गई। कुछ ही मिनटों में बस आग का गोला बन गई। हादसे के वक्त 40 यात्री सवार थे, सभी बाल-बाल सुरक्षित बच गए। आग इतनी भयंकर थी कि धुएं का गुबार दो किलोमीटर दूर तक दिखाई दिया। यात्रियों और आसपास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की। हालांकि, आग नहीं बुझी।
मौके पर दमकल की टीम पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। हादसा रविवार सुबह करीब साढ़े 4 बजे काकोरी थाना इलाके में एक्सप्रेस-वे पर टोल प्लाजा के पास हुआ। बस दिल्ली से गोंडा जा रही थी। पुलिस आग के कारणों की जांच कर रही है।
हादसे की 2 तस्वीरें…

बस दिल्ली से गोंडा जा रही थी। एक्सप्रेस-वे पर अचानक टायर फटा और आग लग गई।

कुछ ही मिनटों में बस पूरी तरह जल गई।
टायर फटा, फिर अचानक धुआं निकलने लगा यात्रियों ने बताया कि बस एक्सप्रेस-वे पर 80 से 90 की रफ्तार में चल रही थी, तभी पीछे का टायर अचानक फट गया। तेज आवाज आई और बस लहरा गई। ड्राइवर ने तुरंत ब्रेक मारकर बस रोकी। वह नीचे उतरकर चेक कर रहा था, तभी पीछे की तरफ से धुआं उठने लगा।
धुआं उठते देख ड्राइवर और क्लीनर घबरा गए। उन्होंने यात्रियों को चिल्लाकर बाहर बुलाया। सुबह का वक्त था, ऐसे में ज्यादातर यात्री सो रहे थे। कई यात्री बस में सामान छोड़कर बाहर भागकर आए। तब तक धुआं लपटों में तब्दील हो चुका था।
दमकल ने आग बुझाई तो सिर्फ ढांचा बचा यात्रियों ने बताया कि बस में धुआं पीछे की तरफ से उठना शुरू हुआ। गेट आगे था, ऐसे में यात्री तेजी से बाहर आ गए। अगर आग आगे की तरफ लगती तो मुश्किल हो सकती थी। आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं है। हालांकि, ड्राइवर का कहना है कि टायर फटने के चलते शॉर्ट सर्किट हुआ। इससे आग लग गई। हालांकि, प्रभारी निरीक्षक सतीश राठौर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह तकनीकी खराबी मानी जा रही है। जांच की जा रही है। हादसे के बाद करीब 20-25 मिनट में दमकल की 3 गाड़ियां पहुंचीं।

दमकल की टीम जब तक आग को बुझा पाती तब तक बस पूरी जल चुकी थी। सिर्फ ढांचा बच पाया।
यात्री बोले- छठी मईया ने बचा लिया बस में ज्यादातर लोग दिल्ली और पंजाब से छठ पर्व मनाने के लिए घर जा रहे थे। हादसे में कई यात्रियों का सामान जल गया। घटना के बाद यात्री डर गए। बोले- छठी मैया ने बचा लिया, वरना जितना भयंकर हादसा था, किसी का बच पाना मुश्किल था। पुलिस ने यात्रियों को गोंडा भेजने के लिए दूसरी गाड़ी का इंतजाम करने की बात कही है।
टोल प्लाजा के पास रहने वाले प्रत्यक्षदर्शी सतपाल ने कहा…

ज्यादातर सवारी समान लेकर बाहर आ गई थी। धुआं उठता देख ड्राइवर ने पहले बस में रखे हुए दो फायर एक्सटिंगुइशर से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग नहीं बुझी। इसके बाद ड्राइवर भागकर टोल प्लाजा पहुंचा, वहां पर कोई भी फायर सेफ्टी उपकरण नहीं मिला। 1 घंटे देरी से टोल प्लाजा पर दमकल की गाड़ी पहुंची।
लखनऊ में चलती कार में भी लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर जान बचाई लखनऊ में रविवार सुबह कार में आग लगने का एक हादसा और हुआ। सरोजनी नगर इलाके में किसान पथ पर तेज रफ्तार चलती एसेंट कार में आग लग गई। कुछ ही मिनटों में कार आग का गोला बन गई। ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई। कार चला रहे राजू निवासी कौरियाड, बाराबंकी ने बताया कि वह शनिवार को कानपुर के बिठूर गए थे। रविवार सुबह किसान पथ से होकर घर लौट रहे थे। जैसे ही वह दरोगा खेड़ा के पास पहुंचे, कार के बोनट से अचानक धुआं निकलने लगा। सरोजनीनगर से दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।

किसान पथ पर चलती एसेंट कार में अचानक आग लग गई। ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई।

जब तक दमकल की गाड़ी पहुंची तब तक आग पूरी तरह जल चुकी थी।