अयोध्या : 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा है। सूत्रों के मुताबिक, प्राण प्रतिष्ठा के समय गर्भगृह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, संघ प्रमुख मोहन भागवत और मंदिर के आचार्य (मुख्य पुजारी) मौजूद रहेंगे।
सबसे पहले PM मोदी प्रभु श्रीराम की प्रतिमा से पर्दा हटाएंगे, फिर उनकी आंखों में काजल लगाएंगे। इसके बाद आईने में उनका चेहरा दिखाएंगे। यह प्राण-प्रतिष्ठा के दौरान निभाई जाने वाली एक रस्म है।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से 23 दिन पहले यानी 30 दिसंबर को मोदी अयोध्या आ रहे हैं। उनके दौरे से पहले अयोध्या के एयरपोर्ट का नाम बदला गया है। श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अब महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्या धाम के नाम से जाना जाएगा। इससे पहले 27 दिसंबर को अयोध्या के रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अयोध्या धाम किया गया था।
30 दिसंबर को मोदी एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का उद्घाटन कर रोड शो करेंगे। इससे पहले मंदिर ट्रस्ट रामलला की बन रही 3 मूर्तियों में से एक का चयन कर लेगा। 29 दिसंबर को मूर्ति का चयन हो जाएगा। रामलला की इसी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी।
1 मिनट 24 सेकेंड में पूरी होगी प्राण-प्रतिष्ठा
यह मंदिर का मुख्य दरवाजा है। यहीं से श्रद्धालु सीढ़ियां चढ़कर रामलला के दर्शन करने के लिए जाएंगे।
प्राण-प्रतिष्ठा महज 1 मिनट 24 सेकेंड में होगी। काशी के पंडितों ने यह मुहूर्त तय किया है। द्रविड़ बंधु पं. गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ और पं. विश्वेश्वर शास्त्री ने बताया कि 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकेंड से मूल मुहूर्त होगा, जो 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकेंड तक चलेगा यानी प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त कुल 1 मिनट 24 सेकेंड का ही होगा।”
इस मुहूर्त की शुद्धि भी की जाएगी। मुहूर्त शुद्धि का समय 20 मिनट का होगा। यह 19 जनवरी की शाम 6 बजे से शुरू होगा, जो 6 बजकर 20 मिनट तक चलेगा। इसके बाद 20 जनवरी को सूर्योदय से पहले मुहूर्त शुद्धि का संकल्प होगा। पंडित गणेश्वर शास्त्री ने ही काशी कॉरिडोर के लोकार्पण और राम मंदिर शिलान्यास का मुहूर्त तय किया था।
इनॉगरेशन से पहले सजा अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन, तस्वीरें
अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन को मंदिर की तर्ज पर बनाया गया है।
देश-विदेश से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के अनुमान के मुताबिक बड़ा हॉल बनाया है।
हॉल और वेटिंग एरिया को एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाया गया है।
डिप्टी CM बोले-अयोध्या को भव्य-दिव्य बना रहे हैं
UP के डिप्टी CM केशव मौर्य पिछले 4 दिनों से अयोध्या में हैं। वह रोज सुबह श्रमिकों के साथ सफाई अभियान में हिस्सा ले रहे हैं। गुरुवार 28 दिसंबर को भी मौर्य ने नाली की सफाई की। सड़कों पर झाड़ू लगाई। इस दौरान उन्होंने कहा, “स्वच्छ रहे श्रीराम का धाम, इसी संकल्प के साथ अयोध्या में स्वच्छता अभियान चल रहा है और आज हम लोगों ने स्वच्छता अभियान चलाया है। सभी मिलकर अयोध्या को भव्य-दिव्य, स्वच्छ बनाने के लिए काम कर रहे हैं। यह अभियान लगातार चलेगा।”
डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने फावडे़ से नाली का कचरा साफ किया।
डिप्टी CM केशव मौर्य ने सफाईकर्मियों के साथ झाड़ू लगाई और खुद कूड़ा बटोरकर फेंका।
84 कोस में शराब की दुकानें बंद होंगी
आज (28 दिसंबर) आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि जल्द रामनगर की 84 कोस की परिधि में शराब बैन होगी। सभी दुकानें भी हटाई जाएंगी। CM आज अयोध्या में रहेंगे। वे पहले रामकथा पार्क पहुंचेंगे। फिर हनुमानगढ़ी में पूजा, श्रीराम जन्मभूमि में पूजा करेंगे।