व्यक्ति विशेष ; राकेश पांडेय

KHABREN24 on September 30, 2022

khabren24 की खास पेशकश व्यक्ति विशेष में आज बात करेंगे उस शख्सियत की जिसे भिलाई भाजपा की रीढ़ की हड्डी कहा जाता हैं
भाजपा भिलाई के प्रमुख और बेदाग व सरल नेतृत्वकर्ता
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश पांडेय के बारे में….

film by social media

वैसे तो इनका परिचय देने की जरुरत नहीं हैं फिर भी आइये संक्षिप्त में जानते हैं . कौन हैं राकेश पांडेय ?

भाजपा भिलाई के प्रमुख और बेदाग व सरल नेतृत्वकर्ता , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश पांडेय के बारे में….


कौन हैं राकेश पांडेय ?

राकेश पांडेय भाजपा के भिलाई संगठन के नेताओं या यूँ कहें की उन कार्यकर्ताओं में से 1 हैं जिन्होंने अपने जीवन क अत्यधिक समय पार्टी व कार्यकर्ताओं को समर्पित किया हैं। साथ ही उनका सरल स्वाभाव कारकर्ताओं के बीच तालमेल बनाने व सकारात्मक ऊर्जा को बरकरार रखता हैं। उनके पास समर्थकों का 1 बड़ा हुजूम हैं

भाजपा जिला अध्यक्ष के सबसे प्रबल दावेदार है।

भाजपा के भिलाई संगठन के जिला अध्यक्ष पद पर सबसे प्रबल दावेदार भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश पांडेय को माना जा रहा है क्योंकि राकेश पांडेय पिछले कई वर्षों से भाजपा के भिलाई के संगठन में काफी लम्बे समय अहम योगदान रहा है। वे पिछले कई वर्षों से जिले की राजनीती में सक्रिय रहे है। उनके इस अनुभव का फायदा भाजपा उठा सकती है ।

क्या राकेश पांडेय वैशाली नगर से भजपा की टिकट से चुनाव लड़ेंगे ?

पार्टी कार्यकताओं में चर्चा यह भी हैं की राकेश पांडेय ही वैशाली नगर के भाजपा के आगामी २०२३ विधान सभा के प्रत्याशी भी हो सकतें हैं , पिछले काफी समय से देखा गया हैं की श्री पांडेय जी की सक्रियता इस विधान सभा में बढ़ी हैं। उन्होंने पिछले माह वैशाली नगर कॉलेज में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करवाया था , और कई वार्डों का दौरा कर वहां की समस्याों का निराकरण भी किया था।

30 को आ रहे हैं राष्ट्रीय क्षेत्रीय संगठन मंत्री फिर होगा आखिरी निर्णय
30 सितंबर को भाजपा के राष्ट्रीय क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल राजधानी पहुंच रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि प्रदेश भर में बदले जाने वाले भाजपा जिलाध्यक्षों के नाम की सूची उनके द्वारा फाइनल की जाएगी। इसके बाद इसे 3 अक्टूबर तक प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव द्वारा जारी कर दिया जाएगा |

आपको हमारी यह रिपोर्ट कैसी लगी ? कमैंट्स बॉक्स में अपनी राय जरूर दें। और साथ ही निचे दिए ‘ BELL ICON ‘के बटन को जरूर दबाएं . ताकि दर्ज भिलाई की हर प्रमुख जानकारियां आप तक पहुंचते रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन
Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x