CG VIDHANSABHA ELECTION 2023 : दिल्ली में करीब 4 घंटे चली कांग्रेस CEC की बैठक:छत्तीसगढ़ के 20 विधायकों का कट सकता है टिकट, 40 नए चेहरों पर दांव लगा सकती है पार्टी

KHABREN24 on October 13, 2023
CG VIDHANSABHA ELECTION 2023 : दिल्ली में करीब 4 घंटे चली कांग्रेस CEC की बैठक:छत्तीसगढ़ के 20 विधायकों का कट सकता है टिकट, 40 नए चेहरों पर दांव लगा सकती है पार्टी

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रत्याशियों के नामों को लेकर गुरुवार को दिल्ली में पार्टी की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक हुई। चर्चा है कि इस बार पार्टी अपने 20 से 24 विधायकों का टिकट काट सकती है। साथ ही पार्टी को पिछले चुनाव में जिन 22 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था, वहां भी नए चेहरे मैदान में उतारे जा सकते हैं।

हालांकि इसके बाद 5 सीटों पर हुए उप चुनाव में कांग्रेस ने 3 पर जीत दर्ज की थी। ऐसे में उसके पास 71 सीटें हो गईं। इस लिहाज से देखें तो 19 सीटें अभी कांग्रेस के खाते में नहीं हैं। ऐसे में इस बार कांग्रेस का लिस्ट में 40 नए चेहरे होंगे।

दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर में हुई CEC की बैठक में सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी के साथ छत्तीसगढ़ में टिकट वितरण को लेकर मंथन का दौर देर शाम तक चला। बैठक में प्रदेश प्रभारी सैलजा कुमारी, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, सीएम भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव बैठक में मौजूद रहे।

CEC की बैठक दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर हुई।

CEC की बैठक दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर हुई।

इन विधायकों की कट सकती है टिकट

विधायक का नामनिर्वाचन क्षेत्रविधायक का नामनिर्वाचन क्षेत्र
रेखचंद जैनजगदलपुरमोहित केरकेट्‌टापाली तानाखार
प्रकाश नायकरायगढ़विनोद चंद्राकरमहासमुंद
बृहस्पत सिंहरामानुजगंजकुंवर निषादगुंडरदेही
विनय जाससवालमनेंद्रगढ़भुवनेश्वर बघेलडोंगरगढ़
प्रेमसाय सिंह टेकामप्रतापपुरशिशुपाल सोरीकांकेर
गुरुदयाल बंजारेनवागढ़देवती कर्मादंतेवाड़ा
शकुंतला साहूकसडोलकिस्मतलाल नंदसराईपाली
चंद्रदेव रायबिलाईगढ़रश्मि सिंहतखतपुर
राजमन बेंजामचित्रकोटममता चंद्राकरपंडरिया

15 अक्टूबर को जारी हो सकती है पहली लिस्ट

कांग्रेस पार्टी की पहली सूची 15 अक्टूबर को जारी हो सकती है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी इसे लेकर उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा कि, पितृ पक्ष तक तो सूची जारी नहीं की जाएगी, इतना तय है। आज CEC की बैठक होनी है। इस बैठक में पहले और दूसरे चरण के नामों पर चर्चा होगी। बताया जा रहा है कि जिन विधायकों के टिकट काटे जाने की चर्चा है उनमें रायपुर उत्तर से कुलदीप जुनेजा का भी नाम है।

छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों में प्रत्याशियों के नाम होंगे तय

आज की बैठक बेहद महत्त्वपूर्ण हैं। प्रदेश स्तर की बैठकों के बाद सभी 90 सीटों पर सिंगल नाम तय कर लिए गए हैं। प्रदेश चुनाव समिति की बैठक और स्क्रीनिंग कमेटी की कई दौर की बैठकों के बाद ये नाम तय किए गए हैं। दिल्ली में होने वाली बैठक में छत्तीसगढ़ समेत जिन 5 राज्यों में चुनाव होने हैं उनके प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा हो रही है।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 2 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x