वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर वाले मामले पर अगली सुनवाई 13 सितंबर को होगी। इसको लेकर मुकदमा नंबर 712 /2022 भगवान श्री आदि विशेश्वर विराजमान (किरन सिंह) पर जिला न्यायालय से अंजुमन इंतजामियां मसाजिद कमेटी ने समय मांगा है। आज न्यायालय में वादी पक्ष की ओर से प्रतिवादी संख्या 4 पर अंजुमन इंतजामियां मसाजिद कमेटी के एप्लीकेशन का जवाब फाइल किया गया। इस पर प्रतिवादी संख्या 4 पर अंजुमन इंतजामियां मसाजिद कमेटी ने यह कहकर न्यायालय से समय मांगा कि हमें वादी पक्ष की ओर से आए जवाब को जवाब फाइल करना है। इसलिए, हमें समय दिया जाए।
हिंदू पक्ष ने कहा- सारे सवालों का जवाब दिया गया है
अंजुमन की इस मांग को खारिज करते हुए हिंदू पक्ष के वकीलों ने कहा कि आज की फाइल में ही आपके सवालों का जवाब है। वादी पक्ष की इस दलील पर न्यायालय ने विपक्षी को यह कहा कि आपकी जो एप्लीकेशन 7/11 की लगाई गई थी, यह उसी का जवाब है। अब आप इस मसले पर अपना पक्ष रखें। मगर, इसके बावजूद भी प्रतिवादी पक्ष ने जवाब फाइल करने के लिए न्यायालय से समय मांगा। अंत में न्यायालय में प्रतिवादी संख्या 4 पर सुनवाई के लिए मसाजिद कमेटी को समय दिया और सुनवाई की तारीख 13 सितंबर निर्धारित कर दी गई।