चार पैथोलॉजी सेंटरों के खिलाफ मुकदमा ; अवैध तरीके से कर रहे थे काम

KHABREN24 on September 2, 2022
चार पैथोलॉजी सेंटरों के खिलाफ मुकदमा ; अवैध तरीके से कर रहे थे काम

वाराणसी-आजमगढ़ मार्ग पर पांडेयपुर से लेकर दानगंज बॉर्डर तक दर्जन भर से अधिक अवैध पैथोलॉजी सेंटर ‘नर्सिंग होम संचालित हो रहे हैं। इस मामले में कुछ दिन पूर्व चोलापुर थाना क्षेत्र के एक नर्सिंग होम में गर्भापात करने के दौरान महिला की मृत्यु के बाद हड़कंप मचा था। जिसमें चोलापुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। चोलापुर पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आसपास बिना चिकित्सकीय व्यवस्था और बिना पैरामेडिकल स्टाफ और बिना पंजीयन के संचालित हो रहे चार पैथोलॉजी सेंटरों के विरुद्ध धारा 420  336 15 (2 ) बी के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

मामले की जांच दानगंज चौकी प्रभारी को सौंपी गई है सीएमओ ने चोलापुर पुलिस को पत्र भेजकर बताया था कि आईजीआरएस पर संतोष चौहान के द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी।  जिसमें बताया गया था कि वैदिक सर्जिकल सेंटर भवानीपुर धरसौना ,अंश पैथोलॉजी चोलापुर ,हरिओम जेके पैथोलॉजी चोलापुर , साईनाथ पैथोलॉजी चोलापुर के द्वारा बिना पंजीयन और बिना पैरामेडिकल स्टॉफ के मनमाने तरीके से संचालन किया जा रहा है।  जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर के सामने हैं। 

मामले की जांच पीयुष राय उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी से कराई गई । जिसमें शिकायत सही मिलने के बाद पैथोलॉजी सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई की गई। जिसमें चोलापुर पुलिस ने अंश पैथोलॉजी चोलापुर वैदिक सर्जिकल सेंटर भवानीपुर धरसौना, हरिओम जेके पैथोलॉजी चोलापुर, साईनाथ पैथोलॉजी चोलापुर के विरुद्ध धारा 420 436 15 (2)बी के तहत मुकदमा दर्ज किया है। 
थानाध्यक्ष चोलापुर दुर्गेश मिश्र ने बताया कि सीएमओ के पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच कर रहे दानगंज चौकी प्रभारी ने बताया कि सर्जिकल सेंटरों पर पुलिस के द्वारा तालाबंदी कराई जा रही है। कई सेंटरों पर ताले लटका दिए गए हैं। जांच प्रक्रिया जारी है जल्द ही इस मामले में गिरफ्तारी भी होगी और पैथोलॉजी सेंटर संचालकों को जेल भेजा जाएगा। 

ताला बंद करके भागे सेंटर संचालक

वाराणसी के चोलापुर में चार पैथोलॉजी सेंटरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।सीएमओ की शिकायत पर चोलापुर पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया। बताया जा रहा है कि यहां कई नर्सिंग सेंटर, बिना पंजीयन और बिना पैरॉमेडिकल स्टॉफ के मनमाने तरीके से चलाए जा रहे हैं। 

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 4 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x