काशी भ्रमण पर आईं क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजली और बेटी सारा को शहर खूब भाया। उन्होंने पहले तो काशी विश्वनाथ मंदिर का दर्शन किया, उसके बाद शहर में घूमीं। यहां चाट खाया और कपड़ों की खरीददारी भी की। नारस की पारंपरिक हस्तकला का विशेष अनुभव लिया। दोनों गोलघर स्थित एक प्रतिष्ठित साड़ी शोरूम पहुंचीं और वहां से पांच प्रीमियम क्वालिटी की बनारसी साड़ियां खरीदीं।
शोरूम के संचालक श्याम कपूर ने बताया- अंजली और सारा दोनों ने बनारस की पारंपरिक कारीगरी और आधुनिक फैशन का अनोखा संगम देखा, जिसे वे बेहद पसंद करती दिखीं। उन्होंने जिन साड़ियों का चुनाव किया, उनमें शामिल थीं। कडुआ बनारसी, कतान सिल्क, जामदानी, टीशू बनारसी, गामायार सिल्क इन सभी साड़ियों को सूक्ष्म हस्तकला और बारीक डिजाइनों के कारण शोरूम की विशेष श्रेणी में रखा जाता है।
अंजली और उनकी बेटी सारा तेंदुलकर 17 नवंबर की शाम काशी पहुंची थीं। अगले दिन 18 नवंबर को दोनों ने मंदिर का दर्शन किया। शाम में शहर घूमीं। कपड़ाें की खरीदारी की। 19 नवंबर की सुबह दोनों यहां से मुंबई वापस हो गईं। दो दिनों के प्रवास के दौरान दोनों यहां की सांस्कृतिक और कलात्मक विरासत से प्रभावित दिखीं।
पहले 2 तस्वीरें देखिए…

सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजली और बेटी सारा ने दीना चाट में चाट खाया।

सारा तेंदुलकर ने मां के साथ अपनी पसंद की साड़ी खरीदी।
सारा तेंदुलकर के लिए चुनी गईं विशेष साड़ियां, कीमत 3 लाख रुपये तक
सारा तेंदुलकर ने अपनी पसंद के मुताबिक रंगकार्ट डिजाइन वाली विशेष बनारसी साड़ियां चुनीं। इनकी कीमत प्रति साड़ी तीन लाख रुपये तक बताई गई। अंजली ने अपने परिवार के अन्य सदस्यों के लिए भी बनारसी डिजाइनर लहंगे और स्कार्फ पसंद किए।
लगातार दो दिनों तक पहुंचीं दुकान, बनवाए कस्टम डिज़ाइन
श्याम कपूर ने बताया कि अंजली सोमवार की देर शाम भी बेटी के साथ दुकान आई थीं और मंगलवार सुबह फिर 10 बजे के बाद पहुंचीं। उन्होंने कुछ विशेष परिधानों पर कस्टमाइज्ड बनारसी हस्तशिल्प डिजाइन कराने के लिए कहा। ये डिज़ाइन तैयार करके 10 दिनों में उनके पते पर भेजे जाएंगे।

दीना चाट के मालिक अतुल केसरी ने अंजली तेंदुलकर के साथ तस्वीर खिंचवाई।
बनारसी गलियों का भ्रमण और चाट-मिठाइयों का स्वाद
साड़ी की खरीदारी के बाद अंजली और सारा ने काशी की पारंपरिक गलियों का भी भ्रमण किया। उन्होंने बनारसी चाट, प्रसिद्ध मिठाइयों और मलाई का स्वाद लिया। स्थानीय लोगों ने उन्हें अपने बीच पाकर उत्साह दिखाया और कई ने उनके साथ तस्वीरें लीं।

सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजली तेंदुलकर ने दीना चाट वाले को ये रिव्यू दिया है
————————–