लव जेहाद : हिंदू बनकर शादी करने वाले मोहम्मद आलम का विवादित स्टेटस:लिखा- मैंने जो किया, इससे जन्नत मिलती है; नर्सिंग छात्रा को फंसाकर शादी के बाद किया था रेप

KHABREN24 on January 17, 2023
लव जेहाद : हिंदू बनकर शादी करने वाले मोहम्मद आलम का विवादित स्टेटस:लिखा- मैंने जो किया, इससे जन्नत मिलती है; नर्सिंग छात्रा को फंसाकर शादी के बाद किया था रेप

बलिया में नर्सिंग छात्रा को हिंदू बनकर शादी करने वाले मोहम्मद आलम का एक विवादित वॉट्सऐप स्टेटस सामने आया है। उसने अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करते हुए लिखा है-“मैंने जो किया है, इससे जन्नत मिलती है।”

पीड़ित छात्रा ने बताया कि यह विवादित स्टेटस मोहम्मद आलम ने अभी दो दिन पहले ही लगाया था। वह अपने फेसबुक आईडी से इस तरह की पोस्ट डालता रहता है। स्टेटस भी वह अक्सर ऐसे लगाता रहता है। इससे उसकी हिंदू विरोधी मानसिकता का परिचय मिलता है।

छात्रा ने अब योगी सरकार से सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई है।

पीड़िता ने बताया, 24 फरवरी 2022 को कोर्ट मैरिज की। शादी करने के बाद पता चला कि जिसे वह अनुज प्रताप सिंह समझ रही थी, वो तो मोहम्मद आलम है। भेद खुला, तो बेइंतहां जुल्म ढाने का सिलसिला शुरू हुआ। मेरे पति मोहम्मद आलम के भाइयों ने भी नशे का इंजेक्शन देकर रेप किया।

वीडियो क्लिपिंग बनवाई। जब मैंने मुकदमा लिखवाया को क्लिप वायरल करने की धमकी दी। दबाव में आकर समझौता किया तो गोली मरवा दी। 2 गोलियां पीठ में लगीं, किसी तरह जान बच सकी। वो किसी तरह से चंगुल से छूटी तो तेजाब फेंकने, जान से मारने की खुलेआम धमकी मिलनी शुरू हो गई।

पूरा परिवार लव जेहादी है- पीड़ित छात्रा
छात्रा ने बताया कि उसका पूरा परिवार लव जेहादी है। उसके छोटे भाई शाह आलम ने भी हिंदू छात्रा को फांसकर शादी की थी। उसकी 2020 में संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी। बड़ा भाई मोहम्मद असलम एक क्रिश्चियन की प्रॉपर्टी हड़पने के लिए ईसाई बन गया था।

इसके बाद लड़की का भी संदिग्ध परिस्थितियों में एक्सीडेंट हो गया था। छह माह बाद उसकी भी डेथ हो गई थी। उसके कुछ दिन बाद उस लड़की की मां की भी संदिग्ध दशा में डेथ हो गई। अब उसकी करोड़ों की प्रॉपर्टी पर मोहम्मद असलम का कब्जा है। छात्रा का कहना है कि यह पूरा परिवार ही लव जेहादी है। इसमें मोहम्मद आलम की मां भी मिली हुई है।

मोहम्मद आलम ने छात्रा के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर के भी दर्शन और पूजन को गया था। मुस्लिम होकर भी माथे पर टीका लगवाता था।

मोहम्मद आलम ने छात्रा के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर के भी दर्शन और पूजन को गया था। मुस्लिम होकर भी माथे पर टीका लगवाता था।

काशी विश्वनाथ मंदिर भी गया था, माथे पर टीका, आरती-पूजा सब करता था

छात्रा ने बताया, आलम ने पहचान छिपाकर अनुज प्रताप सिंह उर्फ सोनू के नाम से अपने प्रेम जाल में फंसाया, उसने हर हथकंडा अपनाया, जिससे वह यह विश्वास दिला सके कि वह हिंदू है। वह अक्सर लेटे हनुमान मंदिर, सिविल लाइंस हनुमान मंदिर जाया करता था। शादी से पहले काशी विश्वनाथ मंदिर भी गया था। यही नहीं मैहर, विंध्यवासिनी देवी मंदिर भी गया। वह प्रसाद भी चढ़ाता था और माथे पर टीका लगाने के साथ ही आरती भी करता था।

माथे पर चंदन लगी हुई कई तस्वीरें छात्रा ने DB को साझा की हैं। छात्रा ने बताया कि अनुज प्रताप सिंह बहुत बड़ा एक्टर है। उसने कभी इस बात का एहसास नहीं होने दिया कि वह मुस्लिम है। मंदिरों में जैसे हिंदू लोग जाकर पूजा अर्चना करते हैं उसने मेरे साथ हर वो काम किया।

लव जेहाद के लिए विदेशों से आता है फंड

छात्रा ने बताया कि हिंदू विरोधी गतिविधियों को चलाने व लव जिहाद करने के लिए मोहम्मद आलम को विदेशों से फंड मिलता है। यह फंड बहुत ज्यादा होता है। मोहम्मद आलम कुछ नहीं करता है पर फिर भी उसके पास काफी रुपए है। इसकी भी जांच कराई जानी चाहिए। अगर जांच एजेंसियां इनके इनकम की जांच करें को पता चलेगा कहां कहां से और क्यों फंड आता है।

योगी सरकार ने मुहैया कराई सिक्योरिटी

छात्रा के घर के बाहर सरकार ने सुरक्षा पहरा लगा दिया है।

छात्रा के घर के बाहर सरकार ने सुरक्षा पहरा लगा दिया है।

दैनिक भास्कर में प्रमुखता से बलिया की बेटी के साथ हुई बेइंतहा जुल्म की कहानी छपने के बाद योगी सरकार ने नर्सिंग छात्रा को सिक्योरिटी मुहैया करा दी है। छात्रा जिस घर में रह रही है वहां एक सब इंस्पेक्टर, एक महिला कांस्टेबल और एक पुरुष कांस्टेबल की तैनाती की गई है। योगी सरकार ने छात्रा को भरोसा दिलाया है कि उसके साथ न्याय होगा।

  • अब आपको वॉट्सऐप चैट पर मिली कुछ धमकियां पढ़वाते हैं…

‘इतना बदनाम करुंगा की मुंह दिखाने लायक नहीं बचोगी’

अभी हाल ही में यह धमकी आरोपी ने अपने नंबर से छात्रा को दी है। उसने योगी सरकार को भी चैलेंज किया है।

अभी हाल ही में यह धमकी आरोपी ने अपने नंबर से छात्रा को दी है। उसने योगी सरकार को भी चैलेंज किया है।

पीड़िता ने यह मोबाइल चैट भी दिखाया। इसमें पीड़िता ने दावा किया कि मो. आलम ने वॉट्सऐप पर धमकी दी। इसमें कहा ‘तुमको मैं इतना बदनाम कर दूंगा कि तुम कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रहोगी। अभी गोली मरवाया था ना? अब तुम्हारे ऊपर तेजाब फेंकवाऊंगा। मीडिया, पुलिस प्रशासन, सब मेरा है। 3 दिन के अंदर तुमको गोली मरवा दूंगा या मैं तुम्हारे चेहरे पर तेजाब फिंकवा दूंगा। तुम कुछ नहीं कर पाओगी।’

13 अगस्त 2022 को पुलिस से की थी शिकायत

बता दें, लव-जेहादियों के चंगुल से बचकर निकली छात्रा कर्नलगंज थाने पहुंची और पुलिस को तहरीर दी। कर्नलगंज पुलिस ने 13 अगस्त 2022 को रिपोर्ट लिख ली। रिपोर्ट में छात्रा ने अपने पति मोहम्मद आलम, उसके भाई नूर आलम को आरोपी बनाया।

मां-भाई को जान से मारने की धमकी दी, बोला-न्यूड वीडियो वायरल कर देंगे

रिपोर्ट दर्ज होने के बाद छात्रा की मां को फोन करके आलम ने धमकी दी कि अगर रिपोर्ट वापस नहीं लोगी तो तुम्हारी मां, भाई और तुम्हें जान से मार देंगे। भाइयों के साथ तुम्हारे फिजिकल रिलेशन की वीडियो हमारे पास है। सब वायरल कर देंगे। कहीं मुंह दिखाने लायक भी नहीं रहोगी।

अगर मेडिकल कराया और कोर्ट में मेरे मन मुताबिक बयान नहीं दिया, तो पूरा परिवार साफ कर देंगे। छात्रा ने बताया, “इसके बाद वह काफी डर गई। विधवा मां और इकलौते भाई की जिंदगी बचाने के लिए उसने मोहम्मद आलम के मुताबिक कोर्ट में बयान दर्ज करा दिया।

आरोप है कि मोहम्मद आलम ने अपने कजिन नूर आलम से छात्रा को गोली मारवा दी थी।

आरोप है कि मोहम्मद आलम ने अपने कजिन नूर आलम से छात्रा को गोली मारवा दी थी।

पक्ष में बयान के बाद कौशांबी ले जाकर गोली मार दी
कोर्ट में जब छात्रा ने मोहम्मद आलम के मुताबिक बयान दे दिया तो 11 अक्टूबर 2022 को प्लानिंग के तहत कौशांबी लेकर गए। सुनसान जगह पर छात्रा को गोली मार दी। बचकर भागते हुए 2 गोली उसके पीठ में लगी। किसी तरह जान बचाकर वह कुछ दूरी पर स्थित एक गांव में छिपकर खुद को बचाया और कॉल करके पुलिस भी बुला ली थी।

कैंट थाने के SO आरपी सिंह ने बताया कि छात्रा ने एक मुकदमा कोखराज थाने में और दूसरा कर्नलगंज थाने में दर्ज करा रखा है। उसको जान से मारने और प्रताड़ित करने की एक और एप्लिकेशन मिली है। आरोपियों ने भी एप्लिकेशन दी है। विवेचना SI मान्वेंद्र मिश्र कर रहे हैं। जांच के बाद मुकदमा लिखकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x