BHILAI : यातायात जागरूकता का संदेश देने के लिए अनोखा तरीका अपनाया। वह यमराज बनकर नेगरू नगर चौक पहुंचा और जो लोग भी बिना हेलमेट या सीट बेल्ट लगाए दिखे उनके ऊपर फूलों की वर्षा करने लगा।
हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने वाले लोगों को दी गई चॉकलेट
यमराज ने कहा कि यदि यातायात नियमों का पालन नहीं करोगे तो उसके साथ जाना पड़ेगा। इसके बाद लोगों ने यातायात नियम का पालन करने का वादा किया। दुर्ग की सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस के बजाय यमराज ने लोगों को सड़क सुरक्षा के नियम समझाएं। इतना ही नहीं इस दौरान जो लोग नियमों का पालन करते नजर आए यमराज ने उनको चाकलेट खिलाई और लंबी उम्र का आशीर्वाद भी दिया। वहीं जो लोग ट्रैफिक के नियमों को तोड़ते हुए नजर आए तो उनको नियमों का पालन करने की चेतावनी देते हुए बताया कि आपकी एक लापरवाही पर सीधे मुझे आपको लेने आना पड़ेगा। तो तय कर लो कि ट्रैफिक रूल्स का पालन करके अपने परिवार के साथ खुशी-खुशी रहना है या यमराज के साथ जाना है। यमराज की बातें सुनकर लोग कुछ लोग हंसे भी और कुछ ने हाथ जोड़कर उनसे कहा कि वो आगे से यातायात रूल्स का जरूर पालन करेंगे। लोगों ने प्रश्रम दत्ता के इस नेक कार्य की सराहना भी की।
यमराज ने कहा ट्रैफिक नियम का पालन नहीं करोगे तो मेरे साथ जाना पड़ेगा
यातायात सप्ताह के तहत ट्रैफिक पुलिस भी चला रही अभियान
वर्मान में दुर्ग ट्रैफिक पुलिस यातायात सप्ताह मना रही है। उनके द्वारा पंपलेट्स बांटकर, प्रतियोगिता आयोजित करके व अन्य कई तरीकों से लोगों को ट्रैफिक रूल्स के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट और चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने के साथ सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।