नीट की तैयारी करने वाली नाबालिग छात्रा के साथ मारपीट कर छेड़खानी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बालोद जिले के दल्ली राजहरा का रहने वाला है। वह छात्रा का हर दिन पीछा कर उसे परेशान करता था। भिलाई नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 354, 354(घ), 323, 506 और 8 पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
भिलाई नगर टीआई राजेश साहू ने बताया 17 वर्षीय छात्रा ने 31 अगस्त को उसके साथ मारपीट व छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि वो छत्तीसगढ़ के दूसरे जिले से आकर भिलाई में पीजी में रहकर नीट की तैयारी करती है। वह हर दिन कोचिंग आना जाना करती है। बालोद जिले के दल्ली राजहरा का रहने वाला रौनक साहू उसे काफी दिनों से परेशान करता है।
पुलिस में शिकायत होने की बात पता चलते ही आरोपी अपने घर राजहरा भाग गया था। भिलाई नगर पुलिस ने एक टीम भेजकर आरोपी रौनक साहू को दल्ली राजहरा से गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।