छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में चुनाव तारीखों के ऐलान के साथ ही बीजेपी कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। पार्टियों के सामने अब जल्द ही प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करने की चुनौती है। बीजेपी-कांग्रेस के नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी आने लगी हैं।
छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव हैं। 7 नवंबर को पहले चरण में बस्तर की 12 और राजनांदगांव लोकसभा की 8 सीटों पर वोटिंग होगी। वहीं, 17 नवंबर को दूसरे चरण में बाकी 70 सीटों पर मतदान होगा। नतीजों का ऐलान 3 दिसंबर को होगा।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल।
हैं तैयार हम- भूपेश बघेल
तारीखों के ऐलान के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने के संकल्प के साथ हर एक छत्तीसगढ़िया तैयार है, एक बार फिर भरोसे के हाथ जुड़ेंगे। भरोसा बरकरार, फिर से कांग्रेस सरकार। इसके साथ ही उन्होंने चार लाइन की कविता भी शेयर की।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पोस्ट।
बीजेपी ने शेयर की वीडियो
छत्तीसगढ़ बीजेपी ने आचार संहिता जारी होते ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है – छत्तीसगढ़ में आज अपराधियों के हौसले बुलंदी पर हैं और जनता डर के साये में जी रही है। आज कांग्रेस सरकार के राज में शराबी, नशेड़ी, जुआरियों की मौज है और प्रदेश की बेटियों की अस्मिता पर खतरा मंडरा रहा है। ऐसी निर्लज्ज कांग्रेस सरकार को हटाना है, सुशासन की भाजपा सरकार प्रदेश में लाना है।
छत्तीसगढ़ बीजेपी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है।
अजित जोगी के बिना पहला चुनाव-
उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा- जोगी कांग्रेस के सारे लोग कांग्रेस में आ चुके हैं। इसलिए शेयर कांग्रेस को मिलेगा। बसपा-गोंगपा अपने-अपने एरिया में प्रभाव रखते हैं। बिलासपुर संभाग में बसपा है। गोंगपा का आदिवासी पर प्रभाव है लेकिन सरकार फिर से कांग्रेस की बनेगी।