वाराणसी की ऐतिहासिक और व्यस्ततम गलियों में से एक दालमंडी अब बिल्कुल नए रूप में नजर आएगी। शासन और पीडब्ल्यूडी ने संयुक्त रूप से इस योजना पर काम शुरू कर दिया है। अब इस सुंदरीकरण का 3डी वीडियो सामने आया है।
चौड़ीकरण में बाधा बनने वाले 187 मकानों को चिह्नित करते हुए प्रशासन ने इनमें नोटिस चस्पा कर दिए हैं। इसके बाद पीडब्ल्यूडी ने मुआवजे की कार्रवाई शुरू कर दी है, ताकि प्रभावित लोगों को उचित धनराशि देकर परियोजना को तेजी से आगे बढ़ाया जा सके। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, इस पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रशासन ने जो 3D वीडियो जारी किया है, उसके मुताबकि कुछ ऐसी दालमंडी दिखाई देखी।
8.5 मीटर की मॉडल रोड जारी ले-आउट के मुताबिक, दालमंडी को शहर की सबसे खूबसूरत सड़क के रूप में विकसित किया जाएगा। सड़क को मध्य से दोनों तरफ 8.5-8.5 मीटर चौड़ा बनाया जाएगा। यह चौड़ीकरण न सिर्फ यातायात को सुगम बनाएगा, बल्कि काशी आने वाले देश-विदेश के पर्यटकों को एक आधुनिक अनुभव भी देगा।
सरकार का लक्ष्य है कि इस मार्ग को दिल्ली और बंगलुरू जैसी आधुनिक सड़कों की तर्ज पर तैयार किया जाए। सड़क की मजबूती, फिनिशिंग और डिज़ाइन के लिए उच्च स्तरीय निर्माण सामग्री का उपयोग प्रस्तावित है।
नो वायर जोन बनेगा 650 मीटर का रास्ता दालमंडी की सबसे बड़ी समस्या था तारों का जंजाल, जो अक्सर हादसों का कारण भी बनता था। ले-आउट के अनुसार पूरी दालमंडी लगभग 650 मीटर को नो वायर जोन बनाया जाएगा।
बिजली के तार, इंटरनेट और वाईफाई लाइन, सीएनजी और पीएनजी गैस पाइपलाइन,ड्रेनेज और स्ट्राम वाटर लाइन सभी को अंडरग्राउंड डग आउट सिस्टम में स्थापित किया जाएगा। ऐसा पहली बार होगा जब वाराणसी की किसी संकरी गली में इतना उन्नत बुनियादी ढांचा विकसित किया जा रहा है।