IT, न्यूक्लियर एनर्जी और अंतरिक्ष… पीएम मोदी के साथ शेख हसीना की द्विपक्षीय बैठक में कई अहम समझौतों पर लगी मुहर

KHABREN24 on September 6, 2022
IT, न्यूक्लियर एनर्जी और अंतरिक्ष… पीएम मोदी के साथ शेख हसीना की द्विपक्षीय बैठक में कई अहम समझौतों पर लगी मुहर

पीएम मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने आज दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता की. इस बैठक में कई समझौतों पर मुहर लगी है.

चार दिवसीय दौरे पर नई दिल्ली आयीं बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मंगलवार की दोपहर द्विपक्षीय बैठक की. दोनों देशों के शीर्ष नेताओं की बैठक के दौरान रक्षा समेत विभिन्न क्षेत्रों में आपसी सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि आज बांग्लादेश भारत का सबसे बड़ा विकास भागीदार है और इस क्षेत्र में हमारा सबसे बड़ा व्यापार भागीदार है. उन्होंने कहा कि लोगों से लोगों के सहयोग में निरंतर सुधार हो रहा है. हमने IT, अंतरिक्ष और न्यूकिलर एनर्जी जैसे सेक्टर में भी सहयोग बढ़ाने का निश्चय किया.

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले वर्ष हमने बांग्लादेश की स्वतंत्रता की 50वीं वर्षगांठ, हमारे डिप्लोमैटिक संबंधों की स्वर्ण जयंती, शेख मुजीबुर्रहमान की जन्म शताब्दी एक साथ मनाई थी. उन्होंने आगे कहा कि मुझे विश्वास है कि अगले 25 साल के अमृत काल में बार-बांग्लादेश की मित्रता नई ऊंचाईयां छुएगी.

PHOTO BY ANI

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) भारत दौरे पर हैं. शेख हसीना का औपचारिक स्वागत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने राष्ट्रपति भवन में किया. इसके बाद द्विपक्षीय वार्ता करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और शेख हसीना दोनों हैदराबाद हाउस पहुंचे. इस बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. जिसमें प्रमुखता से व्यापार, रक्षा और बेहतर कनेक्टिविटी शामिल है. कई अहम मुद्दों पर मुहर भी लगी है. 

वहीं भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने भारत-बांग्लादेश साझेदारी की समीक्षा करने और उसे मजबूत करने पर चर्चा हुई है. 

शेख हसीना  राजघाट भी गई थीं
इससे पहले शेख हसीना राजघाट पहुंच कर पुष्प भी चढ़ाएं. इस मौके पर शेख हसीना ने कहा कि भारत हमारा हमेशा से बांग्लादेश का  एक अच्छा साथी रहा है. मैं भारत-बांग्लादेश के बीच एक सकारात्मक वार्ता की उम्मीद रखती हूं. हमारा देश जब आजाद हुआ तब भारत और भारत के लोगों ने हमारा समर्थन किया, उस दौरान किए गए भारत के योगदान का मैं शुक्रिया करती हूं.

शेख हसीने ने बताया क्या है प्राथमिकता ?
उन्होंने यह भी कहा कि हमारी प्राथमिकता लोगों के मुद्दों, गरीबी उन्मूलन और अर्थव्यवस्था को विकसित करना है.  इन मुद्दों के साथ, मुझे लगता है कि हम दोनों  देश एक साथ काम करते हैं ताकि न केवल भारत और बांग्लादेश में बल्कि पूरे दक्षिण एशिया में लोगों को बेहतर जीवन मिल सके. 

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x