फरवरी में कैसा रहेगा आपका भाग्य ? देंखे अपनी राशि

KHABREN24 on February 1, 2023
फरवरी में कैसा रहेगा आपका भाग्य ? देंखे अपनी राशि

मेष राशि-
माह का आरंभ अच्छी सफलताओं के साथ होगा। कार्य व्यापार में आरही बाधा दूर होगी। नौकरी में नए अनुबंध की प्राप्ति के अवसर आएंगे। यात्रा देशाटन का लाभ मिलेगा। विद्यार्थी वर्ग विदेश में पढ़ाई करने जाने के लिए प्रयास कर रहे हों तो उनके लिए अवसर अनुकूल रहेगा। धर्म और अध्यात्म में गहरी रूचि रहेगी। लिएगए निर्णय और किएगए कार्यों की सराहना होगी। अपनी रणनीतियों तथा योजनाओं को गोपनीय रखते हुए कार्य करेंगे तो अधिक सफल रहेंगे। माह की 14-15 तारीख को रहें जरा बचके।

वृषभ राशि-
माह कई तरह के सुखद अप्रत्याशित परिणाम दिलाने वाला सिद्ध होगा। गुप्त शत्रु परास्त होंगे। कोर्ट कचहरी के मामलों में भी निर्णय आपके पक्ष में आने के संकेत। भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें अन्यथा आर्थिक हानि का सामना करना पड़ेगा। स्वास्थ्य विशेष करके दवाओं के रिएक्शन तथा चर्मरोग के से सावधान रहने की आवश्यकता है। अधिकारियों से संबंध मजबूत होंगे। शादी-विवाह से संबंधित वार्ता सुखद रहेगी। नवदंपत्ति के लिए संतान प्राप्ति के योग। माह की 24-25 तारीख को रहें जरा बचके ।

मिथुन राशि-
माहके आरंभ से ही सोची-समझी रणनीतियां कारगर सिद्ध होंगी किंतु, कार्यक्षेत्र में षड्यंत्र का शिकार हो सकते हैं। कोर्ट-कचहरी से संबंधित मामले भी बाहर ही सुलझाएं। इस अवधि के मध्य साझा व्यापार करने से बचें। केंद्र अथवा राज्य सरकार के विभागों में किसी भी तरह के टेंडर आदि का आवेदन करना चाह रहे हों तो उस दृष्टि से भी ग्रह गोचर अति अनुकूल रहेगा। जमीन-जायदाद से संबंधित मामलों का निपटारा होगा। मकान अथवा वाहन के क्रय का भी योग। माह की 18-19 तारीख को रहें जरा बचके।

कर्क राशि-
कार्य व्यापार की दृष्टि से माह का आरंभ काफी सुखद रहेगा यद्यपि पारिवारिक कलह तथा मानसिक तनाव से मन अशांत रहेगा फिर भी आर्थिक तथा सामाजिक उन्नति होगी। कोर्ट कचहरी के मामलों में निर्णय आपके पक्ष में आने के संकेत। मित्रों तथा संबंधियों से अप्रिय समाचार के संकेत। यात्रा सावधानीपूर्वक करें। सामान चोरी होने से बचाएं। विदेशी कंपनियों में सर्विस अथवा नागरिकता के लिए भी प्रयास करना चाह रहे हों तो उस दृष्टि से भी ग्रह-गोचर अनुकूल रहेगा। माह की 11-12 तारीख को रहें जरा बचके।विज्ञापन

सिंह राशि-
माह का शुभारंभ तो सुखद रहेगा किन्तु तीसरे सप्ताह से ग्रह गोचर में परिवर्तन आने के प्रभावस्वरूप दांपत्य जीवन में कड़वाहट आ सकती है। विवाह से संबंधित वार्ता में थोड़ा और विलंब होगा। ससुराल पक्ष से भी मतभेद बढ़ सकते हैं। अपने स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील रहें। इन सबके बावजूद विद्यार्थियों तथा प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों के लिए समय बेहद अनुकूल रहेगा। प्रेम संबंधी मामलों में प्रगाढ़ता आएगी। प्रेम विवाह भी करना चाह रहे हों तो भी अवसर अनुकूल है माह की 9-10 तारीख को रहें जरा बचके।

कन्या राशि-
माह हर तरफ से सफलता तो दिलाएगा ही किंतु रचनात्मक कार्यों में अधिक सफल रहेंगे। वैवाहिक वार्ता सफल रहेगी। केंद्र अथवा राज्य सरकार के विभागों में प्रतीक्षित कार्य संपन्न होंगे। जो लोग आपको नीचा दिखाने की कोशिश में लगे थे वही मदद के लिए आगे आएंगे। लिएगए निर्णय और किएगए कार्यों की सराहना होगी। परिवार में छोटे भाइयों से मतभेद दूर होगा। माह के तीसरे सप्ताह से ग्रह गोचर में आए परिवर्तन से परिस्थितियां आपके पक्ष में होंगी। माहकी 24-25 तारीख को रहें जरा बचके।

तुला राशि-
माहके आरंभिक ग्रह गोचर के शुभ परिणामस्वरूप कई तरह के सुखद समाचार मिलेंगे जिससे परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा। मांगलिक कार्यों का शुभ अवसर आएगा। उच्चाधिकारियों से संबंध मजबूत बनेंगे। विद्यार्थियों एवं प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों के लिए समय और बेहतर रहेगा। गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें। आपके अपने ही लोग षड्यंत्र करने से पीछे नहीं रहेंगे। स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील रहें। यात्रा सावधानीपूर्वक करें। वाहन दुर्घटना से बचें। माह की 26-27 तारीख को रहे जरा बचके

वृश्चिक राशि-
अपने अदम्य साहस और पराक्रम के बल पर कठिन परिस्थितियों पर भी आसानी से विजय प्राप्त कर लेंगे। कार्य व्यापार में उन्नति तो होगी ही काफी दिनों का प्रतीक्षित कार्य भी संपन्न होगा। पैतृक संपत्ति संबंधी विवाद हल होंगे। मकान अथवा वाहन का क्रय करना चाह रहे हों तो उस दृष्टि से भी ग्रह गोचर अनुकूल रहेगा। संतान के दायित्व की पूर्ति होगी। नव  दंपत्ति के लिए संतान प्राप्ति एवं प्रादुर्भाव के योग। प्रेमसंबंधी मामलों में भी उत्साहजनक संयोग बनेगा। माह की 20-21 तारीख को रहें जरा बचके।

धनु राशि-
संपूर्ण माह कई तरह से उतार-चढ़ाव और भागदौड़ वाला रहेगा। अत्यधिक खर्च के कारण आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ सकता है किंतु कार्य व्यापार में उन्नति बनी रहेगी। मकान अथवा वाहन क्रय का संयोग बनेगा। माता-पिता के स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील रहें। मित्रों तथा संबंधियों से सुखद समाचार प्राप्ति के योग। सरकारी सर्विस के लिए आवेदन करना हो तो उस दृष्टि से भी अवसर अनुकूल रहेगा। कोर्ट कचहरी के मामलों में निर्णय आपके पक्ष में आने के संकेत। माहकी 27-28 तारीख को रहें जरा बचके।

मकर राशि-
माह के आरंभिक ग्रह-गोचर स्वभाव में सौम्यता लाएंगे। आय के साधन तो बढ़ेंगे ही काफी दिनों का दिया गया धन भी वापस मिलने की उम्मीद। कार्य व्यापार में उन्नति निरंतर बनी रहेगी किंतु किसी न किसी कारण से पारिवारिक कलह और मानसिक अशांति का सामना करना ही पड़ेगा। यात्रा सावधानीपूर्वक करें। सामान चोरी होने से बचाएं। इस अवधि के मध्य किसी को भी अधिक धन उधार के रूप में न दें। अन्यथा वह धन समय पर नहीं मिलेगा। माह की 6-7 तारीख को रहें जरा बचके।

कुंभ राशि-
माह के प्रथम सप्ताह से ही ग्रह गोचर में आए सुधार के फलस्वरूप बढ़ रहा तनाव समाप्त होगा। अपने अदम्य साहस के बल पर कठिन परिस्थितियों पर भी आसानी से विजय प्राप्त कर लेंगे। परिवार के वरिष्ठ सदस्यों का सहयोग मिलेगा किंतु छोटे भाइयों से मतभेद बढ़ने न दें। अलगाववाद की स्थिति से भी बचें। जमीन जायदाद से जुड़े मामलों का निपटारा होगा। मकान अथवा वाहन का क्रय करना चाह रहे हों तो उस दृष्टि से भी ग्रह गोचर अति अनुकूल रहेगा। माह की 27-28 तारीख को रहें जरा बचके।

मीन राशि-
मा हपर्यंत हर तरह से सफलताओं का सिलसिला चलता रहेगा। ग्रह गोचर में आए परिवर्तन के प्रभावस्वरूप कार्य व्यापार में आशातीत सफलता मिलेगी फिर भी अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें और कोई भी कार्य जब तक पूर्ण न हो जाए उसे सार्वजनिक न करें। केंद्र अथवा राज्य सरकार के विभागों में किसी भी तरह के सरकारी टेंडर के लिए आवेदन करना चाह रहे हों तो उस दृष्टि से माह अनुकूल रहेगा। अधिकारियों से सहयोग मिलेगा। कोई भी नया कार्य आरंभ करना चाह रहे हैं तो उसमें भी सफलता के संयोग। माह की 11-12 तारीख को रहें जरा बचके।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x