13 लोगों की टीम ने की है छापेमारी सीबीआई के दिल्ली से आये अधिकारी और रायपुर के अधिकारीयों की संयुक्त टीम ने सुबह 5 बजे छापेमारी की कार्यवाही की है। जो अभी तक जारी है अभी यह कार्यवाही कब तक चलेगी यहाँ कहा नहीं जा सकता ।
भिलाईनगर
भिलाई इस्पात संयंत्र में डीजीएम प्रोजेक्ट रह चुके हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के पूर्व सीएमडी संतोष कुमार शर्मा के सेक्टर -2 भिलाई सहित इंटरनेशनल कालोनी तालपुरी व रिसाली के मैत्रीकुंज स्थित निवास पर सीबीआई का छापा पड़ा है। दिल्ली से पहुंची 13 सदस्यीय टीम ने अलसुबह उनके निवास पर दस्तक देकर छानबीन शुरू किया है। इस कार्यवाही को लेकर फिलहाल पुख्ता जानकारी सामने नहीं आया है। लेकिन छानबीन का यह मामले को हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड द्वारा मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में मलाजखंड में एक नये प्लांट निर्माण में हुई आर्थिक अनियमितता से जोड़कर देखा जा रहा है।….