7 दिन और 420 किलोमीटर तक गंगा का पैनोरमा व्यू:13 ब्रिटिश और 3 जर्मन को लेकर काशी आ रहा लग्जरी क्रूज एमवी राजमहल

KHABREN24 on September 6, 2022
7 दिन और 420 किलोमीटर तक गंगा का पैनोरमा व्यू:13 ब्रिटिश और 3 जर्मन को लेकर काशी आ रहा लग्जरी क्रूज एमवी राजमहल

7 दिन और 420 किलोमीटर मां गंगा का पैनोरमा व्यू। वाकई शानदार और लग्जरी सफर आज पूरा हो रहा है। कोलकाता का 5 स्टार होटल की तरह सुविधाओं वाला क्रूज एमवी राजमहल आज वाराणसी पहुंच रहा है। रामनगर स्थित बंदरगाह पर इसकी बेड़ियां लगेंगी। इसके बाद इस क्रूज से उतरने वाले 13 ब्रिटिश, 3 जर्मन और 2 भारतीय सैलानियों का जोरदार स्वागत होगा। ये सैलानी सप्ताह भर काशी और गंगा विजिट करेंगे। फिर फ्लाइट से अपने गंतव्य को लौटेंगे। क्रूज फिलहाल गाजीपुर से वाराणसी के लिए चल चुका है। कुछ ही देर में क्रूज का लंगर रामनगर बंदरगाह पर लग जाएगा।

55 मीटर लंबे इस क्रूज पर एक आदमी का किराया 1500 डॉलर यानी एक लाख रुपए से ऊपर है। दो साल कोविड के लंबे इंतजार के बाद पहली बार यह क्रूज काशी आ रहा है। कोलकाता से चलने वाले इस क्रूज को पटना से काशी चलाया गया है। वाराणसी में रामनगर, चुनार और मीरजापुर तक जाने की उम्मीद है। सैलानी शहर में भगवान बुद्ध की तपोस्थली सारनाथ जाएंगे। इसके बाद श्रीकाशी विश्वनाथ धाम, गंगा आरती और बनारस की गलियों को भी निहारेंगे।

2 सितंबर को पटना से चला

विदेशी सैलानियों के साथ क्रूज पर आ रहे और असम-बंगाल नेविगेशन कंपनी के जनरल मैनेजेर कुनाल सिंह ने बताया यह सफर 2 सितंबर को पटना से शुरू हुआ, जो मनेर, बक्सर गाजीपुर होते हुए आज दोपहर बाद वाराणसी पहुंच रहा है। साेते हुए, बैठे हुए, खाते-पीते, गेम खेलते हुए गंगा का व्यू कुछ अलग एक्सपीरियंस देता है। पटना से वाराणसी के बीच पड़े गांवों और उनकी खासियत के बारे में जानने का मौका मिला।

वाराणसी टू हल्दिया दूरी 1390 किलोमीटर

वाराणसी-हल्दिया के बीच राष्ट्रीय जलमार्ग की दूरी 1390 किलोमीटर है। कोलकाता से कई कूज फरक्का तक आती-जाती हैं। मगर, वहां से पटना और वाराणसी आने के लिए सितंबर के महीने का इंतजार होता है। दरसअल, इस समय गंगा में पानी काफी ज्यादा होता है। इसलिए क्रूज को चलने में दिक्कत नहीं आती।

आइए जानते हैं इस लग्जरी क्रूज की 5 स्टार होटल वाली सुविधा…

  • इंटरनेशनल स्टैंडर्ड वाला क्रूज है। इसमें 22 बड़े एयर कंडीशन कमरे हैं, जिसमे 40 लोग रह सकते हैं। इन सभी कमरों में बड़ी-बड़ी खिड़कियां, जिन्हें खोलने पर गंगा और किनारों का भव्य नजारा दिखता है। तेज हवा भी आती है। इसके अलावा डाइंनिग हाल, रूफटॉप सनडिक, रेस्ट्रो-बार, सलून, स्पा आदि की व्यवस्था है। सनडिक से गंगा का 360 डिग्री व्यू मिलेगा।
  • इस क्रूज के तीन फ्लोर हैं। पहले यानी मेन डेक पर गैलेरी पेंट्री कार, डायनिंग हॉल, स्पा, ऑफिस के साथ 8 रूम्स हैं। वहीं अपर डेक पर बार-सलून के साथ 14 रुम्स। सबसे ऊपर नंबर आता है सनडिक का। जहां लोग गंगा और धूप का आनंद उठाते हैं। यहां भी जूस से लेकर नाश्ते सर्व होते ही रहते हैं।
  • हर एक केबिन में मिनी बार, इंटरनेशनल स्टैंडंर्ड वाले रूम, टी-काफी फैसलिटी, इंटर कम्युनिकेशन टेलीफोन, हाई क्वालिटी बाथरोब और स्लीपर्स, शीशे की स्लाईडिंग वाली खिड़कियां गंगा के पैनोरमा व्यू को दिखाती हैं।
  • ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर सर्व करने की सुविधा रूम से लेकर रूफटॉप तक है।
Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x