माघ मेले में धर्मांतरण के खेल का खुलासा हुआ है पुलिस ने हिंदू धर्म पर आपत्तिजनक साहित्य समेत कई पुस्तके बरामद की हैं। आरोपी मदरसा शिक्षक गिरफ्तार कर लिया गया है।
माघ मेले में धर्मांतरण के प्रयास के खेल का खुलासा हुआ है।मुस्लिम साहित्य और हिंदू धर्म से संबंधित आपत्तिजनक लेख वाली 204 पुस्तकें बरामद की गई हैं। मदरसा शिक्षक समेत तीन को गिरफ्तार किया गया है। महमूद हसन गाजी जीटीबी नगर करेली निवासी सरगना है। पुरामुफ्ती के इस्लामिया हिंदा दिया मदरसा मरियाडीह में शिक्षक है।