प्रयागराज: मेजा क्षेत्र में आयोजित मां शीतला कृपा महोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करेंगे बागेश्वर धाम सरकार के कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी। दो फरवरी को दिव्य दरबार के माध्यम से वह एक लाख से अधिक लोगों को भक्तिरंग से करेंगे सराबोर।
आयोजक के कथना अनुसार
आयोजन कर्ता इंद्र देव शुक्ला( राजू शुक्ला ) ने बताया कि मां शीतला कृपा महोत्सव कार्यक्रम के तहत..
29 जनवरी को कलश यात्रा
30 जनवरी को मानस पारायण विधि पूजन अर्चना
31 जनवरी को मातृ दशमी तिथि देवी जी का अभिषेक
आरती एवं छप्पन भोग किया जाएगा। इसके अलावा सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का पूजा पाठ के बाद अभिषेक किया जाएगा।
साथ ही जाने-माने कलाकारों द्वारा भजन का भी आयोजन होगा। जिसमें भोजपुरी फिल्मी एक्टर एवं सांसद मनोज तिवारी भी शिरकत करेंगे। तत्पश्चात दो फरवरी को कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री उक्त कार्यक्रम में पांच घंटे शिरकत करेंगे। जहां पर वह माता जी का दर्शन करेंगे, हवन में भी शामिल होंगे, इसके बाद वह पांच घंटे दिव्य दरबार के माध्यम से लोगों को भक्ति भाव में जोड़ने के लिए प्रयास करेंगे।