:द्रौपदी मुर्मू का पहला वाराणसी दौरा; चमकाए जा रहे घाट, हटाए अतिक्रमण
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 13 फरवरी को वाराणसी आएंगी। वह काशी में मां गंगा की सुप्रसिद्ध आरती देखेंगी। बतौर राष्ट्रपति यह उनका पहला काशी दौरा होगा। वह गंगा आरती देखने के साथ ही श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन भी करेंगी। बाबा काल भैरव और क्रूज की सवारी भी कर सकती हैं। उनके दौरे को लेकर आज वाराणसी में तैयारियां शुरू हो गईं हैं।
जिला प्रशासन ने आज घाटों पर अतिक्रमण को हटावाया गया। गंगा घाटों की साफ-सफाई और सजावट भी की जा रही है। घाटों को चमकाया जा रहा है। वहीं, गंगा आरती के लिए जिला और पुलिस प्रशासन ने गंगा सेवा निधि अध्यक्ष सुशांत मिश्रा और महासचिव हनुमान यादव से वार्ता की। इस दौरान गंगा आरती के कार्यक्रम को सफल बनाने की प्लानिंग तैयार की गई।
दशाश्वमेध घाट पर इसी जगह से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गंगा आरती निहारेंगी। यहां पर सजावट का काम चल रहा है।
पुलिस ने किया आरती स्थल का निरीक्षण
राष्ट्रपति के दौरे को लेकर पूरा जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। आज पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन और जिलाधिकारी एस राज लिंगम ने दशाश्वमेध समेत कई घाटों पर पहुंचकर चप्पे-चप्पे का निरीक्षण किया। उनके साथ में DCP काशी जोन आरएस गौतम, ACP दशाश्वमेध अवधेश पांडेय सहित पुलिस ADCP काशी राजेश कुमार पांडेय भी मौजूद रहे।
राष्ट्रपति दौरे के मद्देनजर काशी के घाटों से अतिक्रमण हटवाने और साफ-सफाई पर अधिकारियों से बात करते पुलिस कमिश्नर।
PM के संसदीय क्षेत्र से अच्छा अनुभव लेकर लौटे राष्ट्रपति
डीएम और पुलिस कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि राष्ट्रपति के आगमन के दौरान बाबतपुर एयरपोर्ट से लेकर उनके भ्रमण मार्गाें की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहे। नगर निगम, बिजली विभाग, लोक निर्माण विभाग, पुलिस अधिकारियों को कहा गया है कि राष्ट्रपति के आगमन के दौरान बाबतपुर एयरपोर्ट से लेकर उनके भ्रमण से संबंधित सभी मार्गों और स्थानों पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था रहे। नगर निगम, बिजली विभाग, लोक निर्माण विभाग, VDA और पुलिस आपस में समन्वय बनाकर ऐसे काम करें। राष्ट्रपति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र से विशिष्ट अनुभव लेकर वापस लौटें।