by alok
up news
आज सत्याग्रह का आठवां दिन कताई मिल मेजा को पुनः चालु करवाने के लिए भारतीय मजदूर संघ ने अनिश्चकालीन धरना मेजा तहसील प्रयागराज मे कर रहे हैं, आज तक कोई जिम्मेदार शासन प्रसाशन ने इस धरना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दीया हैं। आगे देखना यह है की धरना जारी रहता है या कोई प्रसाशन इन मजदूरों की सुध लेता है।