बागेश्वर वाले बाबा बोले- मैं कोई चमत्कारी नहीं हूं:मुझसे वही पूछना जो सुन सको; प्रयागराज के मेजा में लगाया दरबार

KHABREN24 on February 3, 2023
बागेश्वर वाले बाबा बोले- मैं कोई चमत्कारी नहीं हूं:मुझसे वही पूछना जो सुन सको; प्रयागराज के मेजा में लगाया दरबार

बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री गुरुवार दोपहर में प्रयागराज के मेजा पहुंच गए हैं। उन्होंने मां शीतला धाम कृपा महोत्सव में दरबार में लगाया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, मानव देह से बड़ा कोई चमत्कार नहीं है। पर्चे की परंपरा आज की नहीं है। बल्कि सदियों से चली आ रही है। महर्षि वाल्मीकि ने भोजपत्र पर पहले ही राम वनवास के बारे में लिख दिया था। मैं कोई चमत्कारी नहीं हूं, मेरे पास कोई चमत्कार नहीं है। मुझसे वही पूछना जो सुन सको। बालाजी के दरबार में सबकी अर्जी लग गई है। जो लोग यहां पर अर्जी लेकर आए हैं। बालाजी उनकी मनोकामना पूरी करेंगे।

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- स्वामी जैसे लोग कैंसर का रोग है

इससे पहले धीरेंद्र शास्त्री प्रयागराज में संगम तट पर पहुंचे थे। उन्होंने यहां माघ मेले में आस्था की डुबकी लगाई। इसके बाद निर्मोही अखाड़े के संत संतोष दास (सतुआ बाबा) के पंडाल में पहुंचकर साधु-संतों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बात की।

स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरित मानस पर दिए विवादित बयान पर बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- ऐसे लोग कैंसर का रोग हैं। उन्हें भारत में रहने का अधिकार नहीं। दरअसल, गंगा स्नान के बाद उन्होंने मीडिया के कुछ सवालों के जवाब दिए।

जब उनसे पूछा गया कि क्या सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा- मैं राजनीति यात्रा पर नहीं हूं। अब वह मेजा पहुंच गए हैं। कुछ देर में बागेश्वर धाम सरकार का दरबार लगाने वाले हैं। यहां हजारों भक्त-समर्थक मौजूद हैं।

ये तस्वीर मेजा में बागेश्वर धाम के दरबार लगने के दौरान भीड़ की है। लोग बेकाबू हो रहे हैं।

LIVE अपडेट

  • मेजा में बागेश्वर धाम दरबार में दोपहर 3 बजे तक धीरेंद्र शास्त्री पहुंचे।
  • उन्हें सुनने के लिए पंडाल के अंदर जितने लोग थे, उतने ही पंडाल के बाहर थे।
  • सुरक्षा के लिए बनाई गई दीवार पर चढ़कर लोग अंदर आने की कोशिश कर रहे थे।
  • पुलिस सख्ती के साथ ऐसे लोगों को रोकने की कोशिश कर रही है।

गंगा में डुबकी लगाई, मंत्र पढ़े

ये तस्वीर धीरेंद्र शास्त्री के गंगा में स्नान के दौरान की है। इस दौरान उनकी सिक्योरिटी का खास ध्यान रखा गया।

धीरेंद्र शास्त्री के प्रयागराज पहुंचने के बाद उनके समर्थकों का हुजूम देखने को मिला। लोग उनकी एक झलक पाने के लिए सुबह से तट के आस-पास मौजूद थे। सुरक्षा के चलते पुलिस बल को भी तैनात रखा गया था। धीरेंद्र शास्त्री अपनी खास गाड़ी से तट तक पहुंचे। यहां सुरक्षा चक्र के बीच उन्होंने गंगा में पावन डुबकी लगाई। इस दौरान वो लगातार कुछ मंत्र पढ़ रहे थे।

सतुआ बाबा के पंडाल में संतों का समर्थन जुटाया

ये तस्वीर सतुआ बाबा पंडाल से निकलने के दौरान की है।

गंगा से निकलने के बाद वो पीले रंग के वस्त्रों में नजर आए। तट पर ही बने हुए सतुआ बाबा के पंडाल तक वो गए। यहां बड़ी संख्या में साधु-संत पहले से मौजूद थे। उनके साथ करीब 45 मिनट उनकी मंत्रणा हुई। चर्चा है कि वो हिंदू राष्ट्र के साथ साधु-संतों का समर्थन चाहते थे। जो उन्हें इस मुलाकात के बाद मिल भी गया है

इसके बाद वो अपनी कार में मेजा के मां शीतला कृपा महोत्सव पहुंचे। यहां बागेश्वर सरकार का दरबार लगा है। पंडाल में करीब डेढ़ लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इससे पहले वो कार की छत से अपने समर्थकों का अभिवादन करते हुए नजर आए।

गोपनीय रखी गई है धीरेंद्र शास्त्री की पूरी यात्रा

गंगा मैया के आंचन के दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री कुछ इस तरह नजर आए।

पंडित धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर बहुत गोपनीयता रखी गई है। माघ मेला एसपी डॉ. राजीव नारायण तिवारी से जब धीरेंद्र शास्त्री के पूरे आयोजन के बारे में पूछा गया। उन्होंने कहा, “लिखित में हमारे पास कोई इनपुट नहीं है। मौखिक में धीरेंद्र शास्त्री के स्नान, फिर मंत्रणा के बारे में बताया गया है। इसलिए हमने सुरक्षा की व्यवस्थाएं कर दी है।”

सतुआ बाबा बोले- उनसे मिलने के लिए संतो में उत्साह

प्रयागराज के सतुआ बाबा ने दैनिक भास्कर को बताया कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री उनके माघ मेले में महावीर मार्ग पर स्थित शिविर में आ चुके हैं। सुरक्षा कारणों से उनका मिनट टू मिनट हमसे भी नहीं साझा किया गया। धीरेंद्र शास्त्री से मिलने को लेकर साधु-संतों में काफी उत्साह है। उनसे कई संतों ने संपर्क किया और धीरेंद्र शास्त्री से मिलने की इच्छा जाहिर की।

अब आपको मेजा में आयोजन स्थल के बारे में बताते हैं…

बागेश्वर धाम की जय के नारों के बीच धीरेंद्र शास्त्री मेजा पहुंचे

मेजा में मां शीतला धाम कृपा महोत्सव में बागेश्वर धाम सरकार का दरबार लगने से पहले भक्ति संगीत में भक्त झूमते दिखे।

मेजा में मां शीतला धाम कृपा महोत्सव में जहां बागेश्वर धाम सरकार का दरबार कुछ देर में लगने वाला है। यहां हजारों लोग पहले ही पहुंच चुके हैं। भक्ति संगीत पर भक्त झूम रहे हैं। यहां धीरेंद्र शास्त्री के पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है। वहीं, सुरक्षा के इंतजामों के चलते इस पंडाल को सुरक्षा एजेंसियों ने अपने कब्जे में ले लिया है।

बिना पास कार्यक्रम में जाने की इजाजत नहीं

सुबह से ही बागेध्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री की बातों को सुनने के लिए लोग पंडाल में अपनी जगह ले चुके हैं।

पंडित धीरेंद्र शास्त्री इस वक्त मेजा में मौजूद हैं। वो दरबार लगा रहे हैं। भक्त और समर्थक उन्हें सुनने के लिए उत्साहित दिख रहे हैं। इस पूरे इलाके को निजी सुरक्षा गार्डों ने अपने कब्जे में रखा है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने भी कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा घेरा तैयार किया है। बिना पास के मीडिया को भी कार्यक्रम में जाने से रोक दिया गया है। यहां करीब एक साथ डेढ़ लाख लोग मौजूद रहने वाले हैं।

बलिया, बनारस, गोरखपुर से एक दिन पहले ही आ गए श्रद्धालु

धीरेंद्र शास्त्री की सुरक्षा का चक्र मजबूत रखने के लिए उनकी गाड़ियों का काफिला कुछ इस तरह से चल रहा है।

बाबा बागेश्वर धाम सरकार के दरबार की पॉपुलॉरिटी इसी बात से लगाई जा सकती है कि मेजा में मां शीतला धाम कृपा महोत्सव में धीरेंद्र शास्त्री की एक झलक पाने को पूरे प्रदेश से श्रद्धालु आए हैं। बलिया, गोरखपुर, बनारस, कौशांबी, प्रतापगढ़ से एक दिन पहले ही लोग आकर मां शीतला धाम के दरबार में रुक गए हैं।

पं. धीरेंद्र शास्त्री के लिए लगे वेलकम पोस्टर
यहां बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन के भी हाथ-पांव फूले हुए हैं। कार्यक्रम स्थल को पूरी तरह से एक दीवार बनाकर घेर दिया गया है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री के आगमन से एक दिन पूर्व ही चारों दिशाओं में मेजा आने वाले मुख्य मार्गों पर तोरणद्वार बनाए गए हैं। पंडित धीरेंद्र शास्त्री के वेलकम पोस्टर्स लगे हैं।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 3 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x