डेंगू को लेकर स्वाथ्य महानिदेशक को दिए निर्देशित किया गया।
जिलों के अस्पताल में 10% आरक्षित करने के निर्देश दिए गए हैं।
डेंगू फैलने वाले इलाके में जांच करने और उन्हें समुचित इलाज देने के निर्देश दिए गए है।
बताते चले की इस समय उ०प्र की स्वस्थ व्यवस्था चरमराई हुई है,और स्वस्थमंत्री जी दौरा पर दौरा कीये हुए हैं, इस समय कोई ऐसा जिला बचा नहीं है जहां की स्वस्थ सेवाएं सुचारु रूप से चल रही हो। हर गाँव से लेकर शहर तक सरकारी अस्पतालो की हालत जमीनी स्तर पर वेहाल चल रही हैं।