21 सितंबर को फिर भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान:एशिया कप में सुपर-4 की दो टीमें फाइनल, दो टीमों का फैसला आज

KHABREN24 on September 18, 2025
21 सितंबर को फिर भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान:एशिया कप में सुपर-4 की दो टीमें फाइनल, दो टीमों का फैसला आज

एशिया कप में बुधवार को पाकिस्तान ने UAE को हरा दिया। इसी के साथ यह भी तय हो गया कि टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान एक बार फिर 21 सितंबर को एक-दूसरे का सामना करेंगे। ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को आसानी से 7 विकेट से हरा दिया था। वहीं, ग्रुप-बी में आज श्रीलंका और अफगानिस्तान के लिए करो या मरो का मैच है।

एशिया कप का गणित…

भारत-पाकिस्तान मैच फिर एक बार क्यों? पाकिस्तान ने UAE को हराकर ग्रुप-ए से भारत के साथ सुपर-4 स्टेज में जगह बना ली। सुपर-4 में अब बाकी 2 टीमें ग्रुप-बी से आएंगी। इस राउंड में हर टीम एक-दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच खेलेगी। इस कारण भारत और पाकिस्तान के बीच एक और मुकाबला तय हो गया है।

भारत-पाक मैच 21 सितंबर को ही क्यों? टूर्नामेंट से पहले ही एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने सुपर-4 स्टेज का शेड्यूल भी बना लिया था। इसमें ग्रुप-ए से क्वालिफाई करने वालीं 2 टीमों को A1 और A2 नाम दिया गया। वहीं ग्रुप-बी से क्वालिफाई करने वालीं टीमों को B1 और B2 नाम दिया गया। शेड्यूल के मुताबिक, A1 और A2 के बीच 21 सितंबर को दुबई में मैच खेला जाना है। इस तरह ग्रुप-ए की टीमें भारत और पाकिस्तान रविवार को एक बार फिर महामुकाबले में एक-दूसरे का सामना करेंगी।

भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज का मैच टीम इंडिया ने आसानी से 7 विकेट से जीत लिया था। मैच के बाद और टॉस के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया। जिसके बाद सलमान आगा ने मैच के बाद इंटरव्यू देने से मना कर दिया।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने हाथ नहीं मिलाने के मामले को खेल भावना के खिलाफ बताया। बोर्ड ने ICC से मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग भी की, लेकिन ICC ने इसे ठुकरा दिया। पूरे विवाद के बाद अब पाकिस्तान टीम फिर एक बार इसी टूर्नामेंट में भारत का सामना करेगी।

ग्रुप-ए से ओमान और UAE बाहर भारत और पाकिस्तान के सुपर-4 में पहुंचने के साथ ग्रुप-ए की बाकी 2 टीमें ओमान और UAE टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। UAE 3 में से 1 मैच ही जीत पाई। वहीं ओमान को 2 मुकाबलों में हार मिली, अब टीम का आखिरी मैच 19 सितंबर को भारत के खिलाफ होगा।

ग्रुप-बी में रोमांचक हुई स्थिति ग्रुप-बी का आखिरी मैच आज श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। इस ग्रुप से श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश अभी होड़ में है।

  • अगर श्रीलंका ने अफगानिस्तान को हरा दिया: श्रीलंका और बांग्लादेश क्वालिफाई कर जाएंगे।
  • अगर अफगानिस्तान ने श्रीलंका को हरा दिया: बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान तीनों के 4-4 पॉइंट्स हो जाएंगे। अफगानिस्तान सबसे बेहतर नेट रन रेट के साथ क्वालिफाई कर जाएगा। श्रीलंका और बांग्लादेश में बेहतर रन रेट वाली टीम अगले राउंड में एंट्री कर लेगी।
  • अगर बांग्लादेश को क्वालिफाई करना है तो श्रीलंका को 70 रन या उससे ज्यादा के अंतर से हारना होगा। अगर श्रीलंका की पहले बैटिंग आ गई तो टीम के 50 बॉल या उससे ज्यादा के अंतर से हारने पर ही बांग्लादेश क्वालिफाई कर पाएगी।
Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x