दुर्ग लोकसभा सांसद माननीय श्री विजय बघेल ने अपने निवास कार्यालय, सेक्टर-5, भिलाई में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि सांसद खेल महोत्सव 2025-26 का शुभारंभ 21 सितम्बर 2025, शनिवार को प्रातः 9:00 बजे सेक्टर-2, स्टेडियम भिलाई से होगा।
यह महोत्सव खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने हेतु एक अनूठा आयोजन है, जिसमें खेल प्रतियोगिताओं के साथ मशाल दौड़ के माध्यम से विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का भ्रमण किया जाएगा। आयोजन में खिलाड़ी, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, नागरिकगण व विद्यार्थियों की भागीदारी रहेगी
मशाल दौड़ कार्यक्रम – प्रमुख पड़ाव (21 सितम्बर 2025)
विधानसभा स्थान समय
भिलाई नगर सेक्टर 02, भिलाई सुबह 9:00 बजे दुर्ग ग्रामीण उतई 09:30 पूर्वाह्न डम्पिंग डम्पिंग 10:05 पूर्वाह्न
कुम्हारी कुम्हारी 11:10 पूर्वाह्न
अहिवारा मुरमुन्दा 11:30 पूर्वाह्न
अहिवारा अहिवारा 11:50 पूर्वाह्न
बेमेतरा बेरला 12:30 अपराह्न
बेमेतरा बेमेतरा 01:25 अपराह्न
नवागढ़ नवागढ़ 02:40 अपराह्न
साजा बानखम्हरिया 03:40 अपराह्न
साजा साजा 04:20 अपराह्न
साजा धमधा 05:05 अपराह्न
दुर्ग शहर दुर्ग 05:55 अपराह्न
वैशाली नगर नेहरू नगर 06:15 अपराह्न समापन सेक्टर 02 स्टेडियम 06:40 अपराह्न
मुख्य मशाल दौड़ें सेक्टर 02 स्टेडियम से जामा मस्जिद – 1 किमी बाजार चौक से नहर पुल – 1 किमी राजा पेट्रोल पंप से महामाया मंदिर – 2 किमी कुम्हारी ओवर ब्रिज से धमधा रोड – 500 मी.शासकीय स्कूल से आश्रय स्थल – 1 किमी
(कुल 15 से अधिक मशाल दौड़ें, विभिन्न स्थानों पर आयोजित)प्रतियोगिताएंआधुनिक खेल (व्यक्तिगत/समूह):1. कुश्ती – व्यक्तिगत
2. वेटलिफ्टिंग – व्यक्तिगत
सेक्टर 02, भिलाई → उतई → पाटन → कुम्हारी → मुरमुन्दा → अहिवारा → बेरला → बेमेतरा → नवागढ़ → बानखम्हरिया → साजा → धमधा → दुर्ग → नेहरू नगर → सेक्टर 02 स्टेडियम (समापन)
(कुल दूरी लगभग 230+ किमी, सभी महत्वपूर्ण स्थानों को जोड़ते हुए)
समापन समारोह:
स्थान: सेक्टर 02 स्टेडियम, भिलाई
समय: शाम 06:40 बजे
https://youtu.be/8fQgtANYyvM?si=VSZzMX2-3NTsOGb2
सांसद विजय बघेल ने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि वे इस आयोजन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें और खेल भावना को बढ़ावा दें।