यूरोप के तीन बड़े एयरपोर्ट्स पर साइबर अटैक:चेक-इन और बोर्डिंग सिस्टम ठप; मैन्युअल चेक–इन कराया गया; कई फ्लाइट लेट–रद्द हुईं

KHABREN24 on September 20, 2025
यूरोप के तीन बड़े एयरपोर्ट्स पर साइबर अटैक:चेक-इन और बोर्डिंग सिस्टम ठप; मैन्युअल चेक–इन कराया गया; कई फ्लाइट लेट–रद्द हुईं

यूरोप के तीन बड़े एयरपोर्ट्स पर साइबर अटैक हुआ है। इनमें लंदन का हीथ्रो एयरपोर्ट, जर्मनी का बर्लिन एयरपोर्ट और बेल्जियम का ब्रसेल्स एयरपोर्ट शामिल है।

साइबर अटैक के चलते शनिवार को इन एयरपोर्ट्स पर​​​ चेक-इन और बोर्डिंग सिस्टम ठप हो गए। इसकी वजह से कई उड़ानों में देरी हुई। साथ ही कुछ फ्लाइट्स को कैंसिल भी करना पड़ा है।

चेक-इन और बोर्डिंग सिस्टम ठप होने से यात्रियों को मैन्युअल तरीके से चेक-इन करना पड़ रहा है। इसकी वजह से फ्लाइट शेड्यूल पर असर पड़ा है।

शनिवार दोपहर तक हीथ्रो एयरपोर्ट से आने-जाने वाली 140 से ज्यादा उड़ानें लेट हुईं। ब्रसेल्स में 100 से ज्यादा और बर्लिन में 60 से ज्यादा फ्लाइट्स पर इसका असर पड़ा है।

ब्रसेल्स एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक शुक्रवार रात को एयरपोर्ट के चेक-इन और बोर्डिंग सिस्टम से जुड़ी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी पर साइबर अटैक हुआ।

हीथ्रो यूरोप का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है। कई फ्लाइट्स कैंसिल भी करनी पड़ीं।

हीथ्रो यूरोप का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है। कई फ्लाइट्स कैंसिल भी करनी पड़ीं।

हैकर्स ने कॉलिन्स एयरोस्पेस के सिस्टम को निशाना बनाया

हैकर्स ने कॉलिन्स एयरोस्पेस कंपनी के सिस्टम को निशाना बनाया है। यह कंपनी इन एयरपोर्ट पर चेक-इन और बोर्डिंग सिस्टम की सुविधा देती है।

कॉलिन्स एयरोस्पेस की पैरेंट कंपनी RTX ने कहा है कि वे समस्या को जल्द ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं। फ्रैंकफर्ट और ज्यूरिख जैसे यूरोप के बड़े एयरपोर्ट इस हमले से बच गए हैं।

अमेरिका में 1800 से ज्यादा फ्लाइट लेट, सैकड़ों रद्द

अमेरिका के डलास में भी दो एयरपोर्ट पर शुक्रवार को 1800 से ज्यादा फ्लाइट लेट हुई। इन एयरपोर्ट्स पर टेलीकॉम सिस्टम में खराबी आई।

इसके चलते फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने ग्राउंड स्टॉप जारी किया। FAA ने बताया कि स्थानीय टेलीकॉम कंपनी के उपकरणों में खराबी आई है।

इस खराबी के चलते अमेरिकन एयरलाइंस ने 200 से अधिक उड़ानें रद्द कीं और 500 से अधिक उड़ानों में देरी हुई। साउथवेस्ट एयरलाइंस की भी 1100 से अधिक उड़ानों में देरी हुई।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 2 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x