भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया:सीरीज 1-1 से बराबर, अय्यर ने लगाई सेंचुरी; ईशान ने जड़े 7 छक्के

KHABREN24 on October 10, 2022

टीम इंडिया ने तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया। रांची में मिली इस जीत के साथ सीरीज भारत ने सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है। साउथ अफ्रीका के कप्तान केशव महाराज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और उनकी टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 278 रन बनाए। सबसे ज्यादा रन एडेन मार्करम के बल्ले से निकले। उन्होंने 89 बॉल में 79 रन की पारी खेली। वहीं, रीजा हेन्ड्रिक्स ने 76 बॉल में 74 रन बनाए।

साउथ अफ्रीका के लिए आखिरी ओवरों में एक बार फिर डेविड मिलर ने अच्छी बल्लेबाजी की और 35 रन बनाए। भारत के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट मोहम्मद सिराज ने लिए। वहीं, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, कुलदीप यादव और शार्दूल ठाकुर को 1-1 विकेट मिला।

जवाब में श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की शानदार पारियों के दमपर टीम इंडिया को जीत मिली। अय्यर ने अपने वनडे करियर का दूसरा शतक जड़ा। उन्होंने 111 बॉल का सामना किया और 113 रन की पारी खेली। वहीं, ईशान ने मैच में 93 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 7 छक्के निकले। दोनों के बीच 161 रनों की साझेदारी हुई। संजू सैमसन ने भी 30 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।

मैच के फोटोज आप नीचे देख सकते हैं…

श्रेयस ने मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 15 चौके लगाए।

श्रेयस ने मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 15 चौके लगाए।

दूसरे वनडे में ईशान किशन 7 रन और बना लेते तो यह उनके वनडे करियर की पहली सेंचुरी होती।

दूसरे वनडे में ईशान किशन 7 रन और बना लेते तो यह उनके वनडे करियर की पहली सेंचुरी होती।

ईशान ने दूसरे वनडे में 7 छक्के लगाए। आउट होने के बाद किशन पवेलियन लौटते हुए।

ईशान ने दूसरे वनडे में 7 छक्के लगाए। आउट होने के बाद किशन पवेलियन लौटते हुए

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x