मेजा प्रयागराज।
मेजा थाना क्षेत्र के परानीपुर गांव में रविवार दोपहर में ताश में हार जीत को लेकर अवैध तमंचे से फायर कर दिया जिससे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार परानीपुर गांव निवासी संदीप मिश्र (25) पुत्र उमाशंकर उर्फ भोला भभया, महेंद्र (26) पुत्र शिवजी मिश्र सहित गांव के ही दो तीन अन्य युवक ताश खेल रहे थे। हार जीत को लेकर महेंद्र मिश्र और संदीप के बीच मारपीट हो गया। शाम होते-होते महेंद्र मिश्र ने अवैध तमंचे से संदीप पर फायर कर दिया जिससे संदीप बुरी तरह से घायल हो गया। मामला यही नहीं रूका बल्कि और आगे बढ़ गया। महेंद्र के परिवाजनों ने संदीप के घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों पर लाठी-डंडे से हमला कर घायल कर दिया। मामले की जानकारी होने पर जेवनियाँ पुलिस चौकी इंचार्ज प्रदीप अवस्थी घायलो को काल्विन हास्पिटल प्रयागराज भेजते हुए अग्रिम कार्रवाई में जुट गये। घटना की जानकारी होने पर कोतवाल मेजा सहित भारी संख्या में पुलिसबल परानीपुर गांव पहुंच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव छावनी में तब्दील हो गया है।