चुनाव आयोग ने शिवसेना का चुनाव चिह्न तीर-कमान फ्रीज करने के बाद उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे गुट को नए नाम जारी कर दिए हैं। उद्धव गुट को शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे नाम और मशाल निशान दिया गया है। वहीं, शिंदे गुट को बालासाहेबांची शिवसेना नाम मिला है। शिंदे का मांगा गया निशान गदा उन्हें नहीं दिया गया, चुनाव आयोग ने इसे धार्मिक प्रतीक माना है। शिंदे को नया निशान चुनने को कहा गया है।
महाराष्ट्र में शिवसेना के उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे गुट ने मुंबई की अंधेरी पूर्व सीट पर उपचुनाव के लिए चुनाव चिह्न इलेक्शन कमीशन को सौंप दिए हैं। आयोग ने शिवसेना के सिम्बल तीर-कमान को फ्रीज कर दिया है। दोनों गुटों ने आयोग को तीन नाम और चिह्न दिए थे।
आयोग ने शिवसेना नाम और तीर-कमान निशान फ्रीज किए
चुनाव आयोग ने अंधेरी पूर्व उपचुनाव में शिवेसना के नाम और चुनाव चिह्न के इस्तेमाल पर अंतरिम रोक लगा दी थी। आयोग ने चुनाव चिह्न के लिए दोनों गुटों को सोमवार तक का समय दि
3 नवंबर को होना है अंधेरी ईस्ट विधानसभा का उपचुनाव
महाराष्ट्र की अंधेरी ईस्ट सीट शिवसेना विधायक रमेश लटके के निधन के बाद से खाली है, इसलिए इस सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं। चुनाव 3 नवंबर को होंगे। 14 अक्टूबर नामांकन की आखिरी तारीख है। 17 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 6 नवंबर को रिजल्ट आएंगे। उद्धव ठाकरे गुट उपचुनाव लड़ रहा है। शिंदे गुट की सहयोगी भाजपा ने भी चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के बीच टकराव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
उद्धव ने कहा था 40 सिर वाला रावण हमसे तीर-कमान छीन रहा
या था।