युवा मोर्चा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रवि भगत मंगलवार को भिलाई का पहला दौरा ….कुछ तस्वीरों के साथ

KHABREN24 on October 12, 2022
युवा मोर्चा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रवि भगत मंगलवार को भिलाई का पहला दौरा ….कुछ तस्वीरों के साथ

महादेव आईडी सट्टा एप पर रवि भगत ने तंज कसते हुए कहा की भगवान शिव हम सब के आराध्य है के नाम पर गैर क़ानूनी कार्य करना जघन्य अपराध है , पाप है , ये कौन लोग है ये किसी से छिपा नहीं है। वक्त आ गया है इन पर से पर्दा उठाने का,उन्होंने कहा की पुलिस पर सरकार के लोगों को बचने का दबाव भी है । उन्होंने दावा किया की 2023 में होने वाले विधानसभा में कांग्रेस की सरकार का जाना तय है

भिलाई बीजेपी युवा मोर्चा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रवि भगत मंगलवार को भिलाई पहुंचे। इस दौरान जगह-जगह उनका स्वागत हुआ। कुम्हारी से लेकर भिलाई-चरोदा, खुर्सीपार सहित नेहरूनगर चौक तक बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान भगत ने कहा कि कांग्रेस का सत्ता में आने से पहले जारी किया गया जन घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा था। यह बात अब सिद्ध हो चुकी है। पिछले दिनों भृत्य के 90 पदों के लिए 2.25 लाख आवेदन आए।

इंजीनियर से लेकर अन्य शैक्षणिक योग्यताधारी भी नौकरी पाने लाइन में लगे नजर आए। यह राज्य में बेरोजगारी को प्रदर्शित कर रही है। शराबबंदी का वायदा अब भी अधूरा है। भगत का श्रीराम जन्मोत्सव समिति द्वारा खुर्सीपार में स्वागत किया गया। युवा शाखा के अध्यक्ष मनीष पांडेय इस दौरान मौजूद थे। भगवा गमछा एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर भगत को सम्मानित किया गया। उन्हें सम्मान स्वरूप तलवार भी भेंट की गई।

पावर हाउस चौक पे युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया , जिसमें प्रमुख रूप से शरद सिंह ,सौरव जायसवाल ,शुभम सिंह ,अमित दुबे, श्याम जायसवाल , बिपिन , बुज्जी राव, अमित त्रिपाठी ,वेद राम व सैकड़ो कार्यकर्त्ता उपस्थित थे ।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x