छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की वार्षिक परीक्षा मार्च के पहले सप्ताह से होनी है। इसके लिए नियमित छात्रों से आवेदन लिए जा चुके हैं। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय दुर्ग को प्राप्त आवेदनों की संख्या के अनुसार पिछले सत्र की तुलना में अभी 10वीं में 2084 छात्र कम है। इसका कारण 9वीं की ऑफलाइन परीक्षा में छात्रों का फेल होना बताया जा रहा है।
सत्र 2021-22 के दौरान जिले से 10वीं की परीक्षा में 18,918 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इस शिक्षा सत्र में पंजीकृत छात्रों की संख्या 16,834 है। इसी तरह 12वीं की परीक्षा में पिछले साल 15,634 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इस बार इनकी संख्या घटकर 15,485 हो गई है।
साल 2020-21 और 2021-22 में हुआ था जनरल प्रमोशन
कोरोना संक्रमण काल के दौरान शिक्षा सत्र 2019-20 और 2020-21 में जनरल प्रमोशन हुआ था। इसके बाद 2021-22 में ऑफलाइन परीक्षा हुई। इसमें नवमी के छात्र बड़ी संख्या में फेल हुए। 12वीं की परीक्षा में एक से डेढ़ सौ छात्रों की संख्या में वृद्धि या कमी सामान्य प्रक्रिया बताई जा रही है। हालांकि स्वाध्यायी छात्रों के आवेदन आने के बाद इसकी संख्या और बढ़ सकती है।
30 नवंबर तक स्वाध्यायी छात्र जमा कर सकेंगे आवेदन
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 30 नवंबर तक 10वीं और 12वीं के स्वाध्यायी छात्रों से आवेदन मंगाए हैं। विलंब शुल्क के साथ छात्र 15 दिसंबर तक आवेदन कर सकेंगे। साथ ही विशेष विलंब शुल्क के छात्र-छात्राएं 25 दिसंबर तक आवेदन कर सकेंगे। माशिमं के सचिव प्रो. वीके गोयल ने बताया कि फॉर्म ऑनलाइन लिए जाएंगे। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी मंडल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in से संपर्क कर सकते हैं। शुल्क भी छात्रों से डिजिटल पेमेंट के रूप में ही स्वीकार किए जाएंगे।