खुद को स्वास्थ्य मंत्रालय का अधिकारी बताने वाला गिरफ्तार

KHABREN24 on October 15, 2022
खुद को स्वास्थ्य मंत्रालय का अधिकारी बताने वाला गिरफ्तार
आरोपी संजीव जैन

भिलाई स्थित स्पर्श सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के संचालक को कार्रवाई में फंसा देने की धमकी देने वाला आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच गया है। सुपेला पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी खुद स्वास्थ्य मंत्रालय का बड़ा अधिकारी बताकर स्पर्श के डायरेक्टर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की धमकी दे रहा था।
सुपेला टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि आरोपी राजनांदगांव का रहने वाला संजीव जैन है। उसने स्पर्श हॉस्पिटल में जाकर खुद को स्वास्थ्य मंत्रालय का बड़ा अफसर बताया था। वह हॉस्पिटल के डायरेक्टर संजय गोयल के चेंबर में सीधे घुसा। उन्हें अपना परिचय दिया और कहने लगा कि उनके हॉस्पिटल के खिलाफ काफी शिकायत मिल रही हैं। झांसेबाज ने संजय गोलय से कहा कि वह स्वास्थ्य मंत्रालय आया है। वह उनक शिकायतों की जांच करेगा और उसमें बड़ी कार्रवाई करेगा। इतना ही नहीं दबाव बनाने के लिए आरोपी संजय गोयल को जेल भेजने की धमकी तक दे डाली थी। उसने कहा कि हॉस्पिटल में भारी अनियमितताएं हैं। वह हॉस्पिटल में ताला लगवा देगा और इसके आरोप में आपको जिंदगी भर जेल में सड़ना पड़ेगा।
धमकी देने के लहजे से ही लग रहा था फ्राड
जिस प्रकार से आरोपी ने स्पर्श हॉस्पिटल के डायरेक्टर को धमकी दी उससे वह भांप गए थे कि वह कोई ठग है, जो उन्हें धमकी देकर ठगना चाहता है। आरोपी जाते-जाते अपना नंबर संजय गोयल को दे गया और उनका नंबर ले लिया था। संजय गोयल ने आरोपी को दूसरे नंबर से फोन लगवाया तो आरोपी ने कहा कि वह रेड मारने (छापेमारी कार्रवाई) में गया है और व्यस्त है। उसने बाद में बात करने की बात कही। पहले स्वास्थ्य मंत्रालय का अधिकारी फिर खुद को रेड मारने वाला उच्चाधिकारी अफसर बताने उसकी पोल खुल गई। इसके बाद डायरेक्टर संजय गोयल ने सीधे मामले की शिकायत सुपेला थाने में दर्ज करई। पुलिस ने शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x