BHU BREAKING ; BHU का डीन ऑफिस बना प्रोटेस्ट हाउस:तंबू गाड़ के बैठे छात्र; बोले- फीस वृद्धि वापस लेने तक यहीं से होगी पढ़ाई

KHABREN24 on October 16, 2022
BHU BREAKING ; BHU का डीन ऑफिस बना प्रोटेस्ट हाउस:तंबू गाड़ के बैठे छात्र; बोले- फीस वृद्धि वापस लेने तक यहीं से होगी पढ़ाई

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में हुई फीस वृद्धि के विरुद्ध दूसरे दिन भी अनिश्वितकालीन धरना जारी रहा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने डीन ऑफ स्टूडेंट ऑफिस (DSW) के बाहर जमकर नारे लगाए। इस दौरान उन्हें विज्ञान संस्थान के भी छात्राें का समर्थन मिला।

करीब 100 छात्रों ने आज विश्वविद्यालय कैंपस में टहल और नारेबाजी कर विरोध जताया। DSW के पार्किंग को धरना स्थल घोषित करके छात्रों ने अस्थाई तंबू गाड़ दिए हैं। उस अस्थाई तंबू को पोस्टर और पंफलेट से सजाकर प्रोटेस्ट हाउस का रूप दे दिया है। छात्र उसी में बैठकर छात्र 24 घंटे विरोध कर रहे हैं। छात्रों ने कहा कि फीस वृद्धि वापसी तक यहीं से पढ़ाई-लिखाई का काम होगा।

BHU कैंपस में छात्रों ने टहल-टहल कर विरोध किया और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए।
BHU कैंपस में छात्रों ने टहल-टहल कर विरोध किया और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए।

हर वर्ग से ताल्लुक रखने वाला BHU में आता है पढ़ाई करने

विज्ञान संस्थान में ABVP के इकाई अध्यक्ष उमेद गुज्जर ने कहा ” BHU में समाज के हर क्षेत्र से और कमजोर आय वर्ग से ताल्लुक रखने वाले छात्र एडमिशन लेते हैं। किफायती और गुणवत्तायुक्त शिक्षा ग्रहण कर राष्ट्र की प्रगति में अपने दायित्व का निर्वहन करते हैं।

प्रशासन द्वारा जो फीस वृद्धि की गई है, वह कैंपस में मिली सुविधाओं के मुकाबले काफी अधिक है। छात्रावास की हालत खराब है और सुविधाओं का टोटा है। हम विश्वविद्यालय प्रशासन से फीस वृद्धि वापस लेने की मांग करते हैं।”

छात्र बोले- सफेद झूठ बोल रहे अधिकारी

ABVP-BHU इकाई के इकाई मंत्री पुनीत मिश्र ने कहा “विश्वविद्यालय प्रशासन फीस वृद्धि पर सफेद झूठ बोल रहा है। अगर फीस वृद्धि हुई नहीं तो सत्र 2021 के छात्रों से बढ़ी हुई फीस क्यों वसूली गई। विश्वविद्यालय प्रशासन लीपापोती करने के बजाय जल्द से जल्द फीस वृद्धि वापस ले।”

ये छात्र रहे शामिल

प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रीय मंत्री साक्षी सिंह , सत्यनारायण सिंह ,अपर्णा पांडेय, मेघा मुखर्जी, सौरभ राय, आलोक त्रिपाठी, शिवेंद्र पांडेय,आस्था, निशांत मिश्र, अभिजीत सिंह,आशुतोष शर्मा, राणा प्रताप,यश, कपिल नागर सहित सैंकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं DSW कार्यालय पर मौजूद हैं।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x