हैवी ट्रैफिक वाहनों पर लगेगा प्रतिबंध:सड़कों पर होगी सख्ती; शहर के भीड़ वाले मार्गों में 17 घंटे तक प्रवेश नहीं करेंगे भारी वाहन

KHABREN24 on October 17, 2022
हैवी ट्रैफिक वाहनों पर लगेगा प्रतिबंध:सड़कों पर होगी सख्ती; शहर के भीड़ वाले मार्गों में 17 घंटे तक प्रवेश नहीं करेंगे भारी वाहन

दुर्ग भिलाई शहर में हो रही सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए दुर्ग पुलिस ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर बड़ा निर्णय लिया है। अब अवंतीबाई चौक,लिंक रोड, पॉवर हाउस मार्केट मार्ग और करहीडीह मोड़ से चुनवानी चौक तक भारी वाहनों के आगमन के निर्धारित समय पर प्रतिबंध किया गया है।

दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि, करहीडीह मोड़ से जुनवानी चौक, सूर्या मॉल चौक होकर अवंतीबाई चौक की ओर भारी/मध्यम माल वाहकों के प्रवेश को सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक के लिए प्रतिबंधित किया गया है। इस क्षेत्र के रहवासियों से यातायात पुलिस दुर्ग को निरंतर शिकायत मिल रहा थी कि भारी वाहनों के द्वारा तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाया जाता है। जब यातायात पुलिस ने इन क्षेत्रों का निरीक्षण किया तो शिकायत सही पाई गई। जांच में मिला कि इन मार्गों में शासकीय व प्राइवेट स्कूल/कॉलेज हैं। इसके साथ ही यह क्षेत्र आबादी एवं बाजार से होकर गुजरता है। इससे यहां सड़क दुर्घटनाएं काफी बढ़ गई हैं।

18 सड़क दुर्घटना मे 17 लोग घायल व 5 की मौत
इस सड़क में अब तक 18 सड़क दुर्घटनाओं में 17 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इसके साथ ही 5 लोगों की मौत हो चुकी है। इसलिए आम लोगों की सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए यातायात पुलिस द्वारा भारी वाहनों के प्रवेश के लिए ऐसे मार्गों को प्रतिबंधित किया गया है।


इन मार्गों को सुबह 9 से रात 9 बजे तक किया प्रतिबंधित

  • नेहरू चौक, 18 नम्बर रोड़ से लिंक रोड की ओर।
  • सुभाष चौक 18 नम्बर रोड से लिंक रोड की ओर।
  • विश्वकर्मा आयरन, बसंत टॉकीज के पास से लिंक रोड़ की ओर।
  • सिविल डिस्पेंसरी कैम्प-02 से लिंक रोड की ओर।
  • बिहार होटल मोड से लिंक रोड की ओर।
  • सर्कुलर मार्केट से लिंक रोड की ओर।

इन वाहनों को प्रवेश के लिए होगी छूट
प्रतिबंधित समय के दौरान फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस और शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में खाद्य सप्लाई करने वाले वाहनों को प्रवेश करने के लिए छूट दी गई है।

आजम और उनके बेटे को 7-7 साल की सजा:अब्दुला के साथ आजम बिस्किट लेकर जेल गए, बोले- कोर्ट ने गुनहगार समझा तो सजा दी
Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
5 2 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x