IND VS ZIM दूसरा वनडे : जिम्बाब्वे की पारी लड़खड़ाई, 50 रन तक 4 बल्लेबाज आउट शार्दूल ने एक ही ओवर में झटके 2 विकेट

KHABREN24 on August 20, 2022

cricket news ….

भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है। टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। शॉन विलियम्स और सिकंदर रजा क्रीज पर मौजूद हैं। 16 ओवर के बाद स्कोर 50/4 है।

ऐसे गिरे जिम्बाब्वे के विकेट

  • भारत के लिए पहला विकेट तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने लिया। उन्होंने ताकुडवनाशे काइटानो को 7 रन बनाने के बाद पवेलियन भेजा। संजू सैमसन ने काइटानो का शानदार कैच विकेट के पीछे लपका।
  • जिम्बाब्वे को दूसरा और तीसरा झटका दीपक चाहर की जगह मैच में खेल रहे शार्दूल ठाकुर ने एक ही ओवर में दिया। उन्होंने पहले 16 रन बनाकर खेल रहे सलामी बल्लेबाज इनोसेंट काइया को आउट किया, फिर कप्तान रेजिस चकाब्वा को सिर्फ 2 रन पर ही शुभमन गिल के हाथों कैच करवा कर पवेलियन भेज दिया।
  • चौथा विकेट प्रसिद्ध कृष्णा ने लिया। उन्होंने वेस्ले मधेवीरे को 2 रन पर आउट कर दिया। मधेवीरे का कैच भी विकेट के पिछे संजू सैमसन ने लपका।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-

भारतः केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, ईशान किशन, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज।

जिम्बाब्वे: ताकुडवनाशे काइटानो, इनोसेंट काइया, शॉन विलियम्स, वेस्ले मधेवीरे, सिकंदर रजा, रेजिस चकाब्वा (कप्तान और विकेटकीपर), रायन बर्ल, ल्यूक जॉन्गवे, ब्रैड एवंस, विक्टर न्याउची, तनाका चिवंगा।

मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें…

1997 से वनडे सीरीज नहीं हारी है टीम इंडिया
अगर टीम इंडिया ये मैच जीत जाती है तो वह ZIM के खिलाफ लगातार 7वीं सीरीज जीतेगी। आखिरी बार 1997 में जिम्बाब्वे ने भारत को वनडे सीरीज में हराया थ। इसके बाद 1998, 2000, 2002, 2013, 2015 और 2016 में दोनों टीमों के बीच खेली गई वनडे सीरीज भारत ने ही जीती हैं। पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने 10 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया था। शिखर धवन और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 192 रन जोड़े थे।

पहले मैच में दीपक चाहर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके। वह प्लेयर ऑफ द मैच भी बने।

पहले मैच में दीपक चाहर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके। वह प्लेयर ऑफ द मैच भी बने।

कैसी है हरारे स्टेडियम की पिच
हरारे स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए मददगार होती है। शुरुआत में नई गेंद से तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलने की संभावना है। साथ ही अच्छी स्पिन गेंदबाजी की बदौलत भी फायदा उठाया जा सकता है। दूसरे वनडे में औसत स्कोर 280-290 रन के आसपास रह सकता है। भारत और जिंबाब्वे के बीच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में कुल 17 वनडे खेले गए हैं। इस दौरान भारत ने 15 मुकाबले और जिम्बाब्वे ने 2 मैच जीते हैं।

शनिवार को हरारे में मौसम साफ रहने की संभावना है। मैच के समय बारिश के कोई आसार नहीं हैं। मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा तो गर्मी तेज होगी।

पहला मैच भारतीय टीम ने 10 विकेट से जीता। शुभमन गिल और शिखर धवन दोनों ने अर्धशतक जड़े।

पहला मैच भारतीय टीम ने 10 विकेट से जीता। शुभमन गिल और शिखर धवन दोनों ने अर्धशतक जड़े।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x