bhilai | जिले में नशे का कारोबार किस तरह फैला है ये किसी से भी छुपा नहीं है इसी सिलसिले में दुर्ग पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. इसी सिलसिले में दुर्ग पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है जिसमें कई मेडिकल स्टोर के भी विलिप्त होने की खबर मिली है। हालाँकि उनके नाम अभी सामने आना बाकि है। दुर्ग पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार……
▪️थाना भिलाई नगर क्षेत्र से 3750 नग अल्फाजोलाम टेबलेट , 104 नग स्पासमों केप्सूल व चौकी स्मृति नगर क्षेत्र से 1021 नग अल्फाजोलाम टेबलेट आरोपियों से बरामद ।
▪️ चौकी स्मृति नगर क्षेत्र से चोरी गयी मोटरसायकल बरामद ।
▪️चोरी की हुयी मोटर सायकल में घूम – घूमकर बेचता था नशीली दवाईयाँ ।
▪️दुर्ग भिलाई क्षेत्र में करते थे नशीली दवाईयों का सप्लाई । 03 आरोपी गिरफ्तार ।
▪️एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग , थाना भिलाई नगर व चौकी स्मृति नगर की संयुक्त कार्यवाही ।