छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश वासियो को मिली सौगात

KHABREN24 on November 3, 2022
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश वासियो को मिली सौगात

अस्पताल द्वारा मरीजों के हित के लिए पहल.....

सोनोग्राफी मात्र 99 रु….

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश वासियो को मिली सौगात

15 नवम्बर तक विशाल निः शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

दुर्ग : छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश वासियो को स्वास्थ्य के क्षेत्र मे सौगात देते हुए एस.आर. हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर चिखली दुर्ग द्वारा 1 नवम्बर से 15 नवम्बर 2022 तक नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन एस.आर. हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर चिखली दुर्ग के परिसर मे किया जा रहा है। शिविर मेँ OPD पूर्णत: नि:शुल्क है। सोनोग्राफी जांच मात्र 99 रु एवं एक्सरे मात्र 49 रु मे किया जाएगा।

ADVERTISE

S.R.HOSPITA अस्पताल के स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. स्वेता रानी प्रसाद ने बताया की शिविर के दौरान नार्मल डिलवरी मात्र 2000 रु , सीजीरियन ऑपरेशन मात्र 5000 रु. एवं बच्चेदानी का ऑपरेशन मात्र 9000 रु. मे किया जाएगा एवं नसबंदी का आपरेशन मात्र 1000 रु. में किया जाएगा।

S.R.HOSPITAL अस्पताल के डॉ पवन देशमुख (anes) ने जानकारी देते हुए बताया कि हाइड्रोशिल का ऑपरेशन मात्र 2000 रु. मे किया जाएगा। एवं मोतियाबिंद का ऑपरेशन मात्र 2000 रु. मे किया जाएगा ।

S.R.HOSPITAL अस्पताल के वरिष्ठ डॉ.एस.पी. केसरवानी ने क्षेत्र वासियो से अपील की है कि नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगो को मिले। इसके लिए समाज के सभी वर्गो को आगे आकर जरूरत मंदो कि यह संदेश घर घर तक पहुंचाना चाहिए ।

RATE LIST

एस.आर. हॉस्पिटल के वरिष्ठ डॉ. विश्वामित्र दयाल ने प्रदेश वासियो को छत्तीसगढ़ प्रदेश के स्थापना दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए प्रदेश वासियो के स्वास्थ्य रहने की मंगलकामना की।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x