दुर्ग जिला अस्पताल ; मरीजों की जान भगवान भरोसे ,कमिश्नर ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण,38 चिकित्सक और 70 नर्सें अपसेंट मिले..

KHABREN24 on November 4, 2022
दुर्ग जिला अस्पताल ; मरीजों की जान भगवान भरोसे ,कमिश्नर ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण,38 चिकित्सक और 70 नर्सें अपसेंट मिले..
स्टॉफ की उपस्थिति पंजी को चेक करते दुर्ग कमिश्नर - Dainik Bhaskar
स्टॉफ की उपस्थिति पंजी को चेक करते दुर्ग कमिश्नर

दुर्ग जिला अस्पताल की अव्यवस्था और डॉक्टरों की मनमानी की पोल उस समय खुली जब दुर्ग कमिश्नर महादेव कावरे ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। जहां 38 डॉक्टर अनुपस्थित पाए गए। इतना ही नहीं अस्पताल में भारी अव्यवस्था देखने को मिली। इससे नाराज होकर 38 चिकित्सकों को कारण बताओ नोटिस थमाया। इस दौरान बड़ी संख्या में नर्स भी अनुपस्थित मिली।

दुर्ग जिला अस्पताल रेफरल सेंटर बनकर रह गया है। यहां के डॉक्टर सिर्फ कागजों में ड्यूटी कर रहे हैं। इलाज के लिए पहुंचने वाला मरीज बिना इलाज के ही रेफर कर दिया जा रहा है। इसकी लगातार मिल रही शिकायतों पर दुर्ग कमिश्नर ने संज्ञान लिया। उन्होंने सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।

अस्पताल की ओपीडी का किया निरीक्षण
अस्पताल की ओपीडी का किया निरीक्षण

कमिश्नर कावरे सुबह 09:30 बजे जिला अस्पताल अचानक पहुंचे। उन्हें देखकर वहां हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सकों की उपस्थिति देखी तो वो चौंक गए। उपस्थिति पंजी में 33-33 चिकित्सा अधिकारी व विशेषज्ञ चिकित्सक, 5 संविदा अनुबंधित चिकित्सा अधिकारी और 70 नर्सें अनुपस्थित पाई गई।

स्टॉफ की अनुपस्थिति पर सिविल सर्जन को लगाई फटकार
स्टॉफ की अनुपस्थिति पर सिविल सर्जन को लगाई फटकार

इस पर कमिश्नर ने सिविल सर्जन को जमकर फटकारा। उन्होंने सभी चिकित्सकों को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। अनुपस्थिति का सही कारण न बताने पर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की बात कही गई है।

अस्पताल की ओटी और वार्डों का दौरा करते कमिश्नर कावरे
अस्पताल की ओटी और वार्डों का दौरा करते कमिश्नर कावरे

अस्पताल के वार्डों में मिली अव्यवस्था
निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने जिला अस्पताल के वार्डों, ओटी, खाने सहित इलाज की व्यवस्था का जायजा लिया। इसमें बड़ी लापरवाही पाई गई। इस पर भी उन्होंने जमकर नाराजगी जताई। उन्होंने जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. वाय के शर्मा को निर्देशित किया की सभी विभागों के संबंधित चिकित्सक, अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यालयीन निर्धारित समय एवं अपनी पालियों में उपस्थित रहे। ऐसा दोबारा मिला तो वो सीधे कार्रवाई करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य संबंधी उपकरणों की उपलब्धता और उसके मेंटेनेंस के संबंध में निर्देश दिए।

advertise

.

ad

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x