काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) स्थित फैकल्टी ऑफ आयुर्वेद में बीते दिनों लड़की के चीखने वाला प्रकरण अभी शांत नहीं हो रहा है। आज छात्रों की ओर से BHU के रजिस्ट्रार को एक ज्ञापन दिया गया है। छात्रों ने कहा कि आयुर्वेंद संकाय के पीछे घटित घटना की उच्च स्तरीय जांच हो। छात्रों ने आगे लिखा कि घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक लड़की के चीखने की आवाज है। प्रत्यक्षदर्शी छात्रों के अनुसार, यह घटना संदिग्ध दुष्कर्म की लग रही है। इस घटना को लेकर प्रॉक्टोरियल बोर्ड की भूमिका असंतोषजनक और अपर्याप्त है।
छात्रों ने चिट्ठी में लिखा कि विश्वविद्यालय में इसके पहले भी महिला अपराधों से संबंधित घटनाएं घट चुकीं हैं। लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन जिस तरह से कर्तव्यविमूढ़ की भूमिका में है, चह चिंताजनक है। छात्रों ने रजिस्ट्रार से गुहार लगाई कि इस घटना को अपने संज्ञान में लेकर उच्च स्तरीय जांच और रहस्यों से पर्दा हटे।
सिक्योरिटी गार्ड बता रहे बिल्ली की आवाज
इस मामले को लेकर विश्ववविद्यालय में कई तरह की बातें चल रहीं हैं। कुछ छात्र और सिक्योरिटी गार्ड इसे बिल्ली की आवाज बता रहे तो कुछ छात्रों का कहना है कि यहां पर ऐसी कोई आवाज नहीं आई थी। वहीं प्रॉक्टोरियल बोर्ड भी दबी जुबान से लड़की के चीखने की वाली बात को खारिज कर चुका है। हालांकि, आज रजिस्ट्रार से शिकायत करने वाले छात्रों का कहना है कि यहां पर किसी लड़की के साथ गलत काम हुआ है। दीवार पर उसके हाथ के पंजे का छापा भी पड़ा है। वहीं, पीछे से भागते हुए घास पर निशान भी पड़े हैं। वहीं, मौकास्थल पर प्रॉक्टोरियल बोर्ड और पुलिस फोर्स भी पहुंची थी। उन्होंने इस तरह की घटना को सिरे से खारिज कर दिया था।
क्या था पूरा मामला
देव दीपावली के दिन BHU का 7 सेकेंड का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा था। इसमें किसी लड़की के चिल्लाने जैसी आवाज थी। यह घटना 3 नवंबर रात दो बजे के आसपास की बताई जा रही थी। घटना, आयुर्वेंद संकाय मुख्य भवन के पीछे वाली बिल्डिंग के पास था। उस दौरान करीब 10 की संख्या में छात्र जुटे और हंगामा करते रहे। देर रात भी प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम को लेकर कुछ छात्र गए थे, उसी जगह पर जहां से आवाज आ रही थी। मगर, कोई भी हाथ नहीं लगा। तब से लेकर अभी तक यह सस्पेंस ही बना हुआ है कि निर्माणाधीन भवन के पास क्या हुआ था।