सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर आएंगे। इस दौरान शहर में विभिन्न स्थानों पर उनका कार्यक्रम है। सीएम का हेलीकाप्टर पुलिस लाइन में उतरेगा। वहां से सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल पर जाएंगे। ऐसे में कमिश्नरेट पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान लागू किया है। इसके अनुसार कई स्थानों पर आवागमन पर पाबंदी रहेगी….
घर से निकलने से पहले इसके बारे में जान लें। वरना परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
गिलट बाजार तिराहा से वाहनों को भोजूवीर तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। वाहनों को शिवपुर बाजार की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। भोजूवीर तिराहा से सर्किट हाउस, गिलट बाजार पुलिस चौकी की तरफ जाने वाले वाहन अर्दली बाजार की तरफ डायवर्ट होंगे। गोलघर कचहरी से सर्किट हाउस की तरफ जाने वाले वाहन अर्दली बाजार, अंबेडकर चौराहा की तरफ डायवर्ट किए जाएंगे। इसी प्रकार जेपी मेहता तिराहा से वाहन भोजूवीर नहीं जाएंगे, उन्हें अर्दली बाजार की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। अंबेडकर तिराहा से गोलघर कचहरी, गोलघर कचहरी, हिमांशु मोड़ तिराहा से पुलिस लाइन जाने वाले वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा। पुलिस लाइन चौराहा से वाहन चौकाघाट की तरफ नहीं जाएंगे। तड़ीखाना तिराहा पर भी डायवर्जन लागू रहेगा। अंधरापुल से चौकाघआट की तरफ जाने वाले वाहनों को नदेसर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
तेलियाबाग से चौकाघाट की तरफ वाहन नहीं जाएंगे। उन्हें मरीमाई अंधरापुल की ओर डायवर्ट किया जाएगा। तेलियाबाग से मरी माई से मलदहिया रुद्राक्ष कन्वेंशन हाल की तरफ चार पहिया वाहन नहीं जाएंगे। साजन तिवारा से रथयात्रा होकर गुरुबाग के रास्ते कमच्छा होकर भेलूपुर विजया माल होकर रवींद्रपुरी की तरफ से रविदास गेट होते हुए रविदास पार्क तक चार पहिया व तीन पहिया वाहनों के आवागमन पर पाबंदी होगी। नगवा तिराहा से रविदास पार्क की तऱफ सुबह सात से दोपहर दो बजे तक वाहन नहीं जाएंगे। इसी प्रकार ब्राडवे से सोनारपुरा गोदौलिया जाने वाले मार्ग पर भी वाहनों का आवागमन नहीं होगा। मैदागीन से कवीरचौरा लहुरावीर होते हुए तेलियाबाग मार्ग पर भी सुबह सात से दोपहर तीन बजे तक आवागमन पर पाबंदी रहेगी।
मड़ुआडीह चौराहा से किसी भी प्रकार का वाहन ककरमत्ता डीएलडब्ल्यू की तरफ नहीं जाएंगे। इन वाहनों को चांदपुर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। ट्रामा सेंटर नगवां पुलिस चौकी से मालवीय गेट चौराहा की तरफ वाहन नहीं जाएंगे। नरिया तिराहे से मालवीय गेट की तरफ वाहन नहीं जाएंगे। रविदास गेट चौराहा से मालवीय चौराहा, नगवां तिराहा की तरफ नहीं जाएंगे। वाहनों को संकटमोचन की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। इसी प्रकार पंचकोशी तिराहा से पंचकोशी चौराहा रिंग रोड, शगुनहां तिराहा से बाबतपुर एयरपोर्ट, बाबतपुर पुलिस चौकी से शहर की तरफ, हरहुआ फ्लाईओवर , व्यास मोड़, जीवनदीप स्कूल चांदमारी, चांदमारी चौकी से रिंग रोग, लमही पार्किंग स्थल से टीएफसी बड़ालालपुर पर रूट डायवर्जन लागू रहेगा।