2 दिसंबर को प्रयागराज में रहेंगे कुमार विश्वास:कायस्थ पाठशाला की 150वीं जयंती के समापन समारोह में मशहूर शायद कुमार विश्वास करेंगे शिरकत

KHABREN24 on November 27, 2022
2 दिसंबर को प्रयागराज में रहेंगे कुमार विश्वास:कायस्थ पाठशाला की 150वीं जयंती के समापन समारोह में मशहूर शायद कुमार विश्वास करेंगे शिरकत

एशिया के सबसे बड़े शैक्षणिक न्यास कायस्थ पाठशाला के 150वें वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में मशहूर कवि कुमार विश्वास शिरकत करेंगे। कार्यक्रम शाम 5 बजे केपी काॅलेज ग्राउंड में रखा गया है।

कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते कायस्थ पाठशाला के अध्यक्ष चौधरी जितेंद्र नाथ सिंह।

कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते कायस्थ पाठशाला के अध्यक्ष चौधरी जितेंद्र नाथ सिंह।

सीएम ने की थी उद्घाटन सत्र में शिरकत

कायस्थ पाठशाला के अध्यक्ष चौधरी जितेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि कायस्थ पाठशाला की स्थापना का यह 15वां वर्ष हैँ। इसके उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिरकत की थी। इस ट्रस्ट की स्थापना मुंशी काली प्रसाद कुलभास्कर ने सन् 1872 में 7 विद्यार्थियों से की थी जो आज 150 वर्ष के एक सुदीर्घ कालखण्ड में वटवृक्ष का रूप ले चुका है। आज कायस्थ पाठशाला के अन्तर्गत 19 शैक्षणिक एवं सामाजिक-सांस्कृतिक संस्थाएँ कार्यरत हैं। इनमें से दो महाविद्यालयों सीएमपी डिग्री कालेज और कुलभास्कर आश्रम परास्नातक महाविद्यालय में स्नातकोत्तर एवं पीएचडी की कक्षाएं चलती हैं।

विधवा पेंंशन, विवाह समायता भी देता है ट्रस्ट

कायस्थ पाठशाला न केवल शैक्षणिक संस्थानों को संचालित करता है अपितु विधवा पेंशन, निर्धन कन्या विवाह सहायता एवं निर्धन छात्रवृत्ति आदि भी प्रदान करता है। कायस्थ पाठशाला एशिया का सबसे बड़ा शैक्षणिक न्यास हैं, जहां न्यासधारियों की संख्या सर्वाधिक है तथा देश के अनेक प्रदेशों में इसकी चल-अचल सम्पत्ति है। यह केवल प्रयागराज के लिये ही नहीं, अपितु देश के लिए गौरव की बात है कि कायस्थ पाठशाला ने अपनी स्वर्णिम यात्रा के 150 वर्ष पूर्ण कर लिये हैं ।

पूरे वर्ष कायस्थ पाठशाला द्वारा संचालित विद्यालयों में विभिन्न स्तरीय सांस्कृतिक, बौद्धिक एवं क्रिकेट टूर्नामेंट, मैराथन आदि खेलकूद तथा प्रतियोगितायें आदि कार्यक्रम आयोजित किये गये। इसी श्रृंखला में शुक्रवार 2 दिसंबर को युग-कवि कुमार विश्वास का कार्यक्रम शाम 5 बजे केपी कालेज ग्राउंड में रखा गया है, जिसकी बृहत् स्तर पर तैयारी चल रही है।र

समापन सत्र में प्रसिद्ध गायिका अजिता श्रीवास्तव करेंली शिरकत

कायस्थ पाठशाला के सार्द्ध शती समारोह वर्ष का समापन शनिवार, 3 दिसंबर को सायं 4 बजे केपी कम्युनिटी सेंटर, महात्मा गांधी मार्ग में आयोजित किया गया है। समापन समारोह में सर्वोच्च न्यायालय के जस्टिस कृष्ण मुरारी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर कजरी गायिका पद्मश्री अजिता श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि होंगी। समापन समारोह की अध्यक्षता पूर्व महापौर एवं कायस्थ पाठशाला के अध्यक्ष चौधरी जितेन्द्र नाथ सिंह करेंगे।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x