
ये तस्वीर वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट की है।
वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने दो यात्रियों को तस्करी कर लाए गए 521 ग्राम गोल्ड, 11 आईफोन और 2 स्मार्ट वॉच के साथ पकड़ा है। दोनों यात्रियों से बरामद 40 लाख रुपए मूल्य के सामान को जब्त कर पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया है।
एयर इंडिया के विमान से आए थे दोनों
शारजाह से एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान IS-184 से सारनाथ निवासी मोहम्मद कलीम और बिहार के मुजफ्फरनगर का मोहम्मद नवी वाराणसी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड किए थे। सटीक सूचना के आधार पर एयरपोर्ट की मेन टर्मिनल बिल्डिंग में मौजूद कस्टम विभाग की टीम ने दोनों पैसेंजर की तलाशी ली।
तलाशी के दौरान मोहम्मद नवी के बैग से 28 लाख रुपए मूल्य का 521 ग्राम गोल्ड बरामद हुआ। साथ ही, मोहम्मद कलीम के बैग से 12 लाख रुपए मूल्य के 11 आईफोन और 2 स्मार्ट वॉच बरामद हुई। दोनों से कस्टम विभाग की टीम ने पूछताछ की तो वह बरामद सामग्रियों के बारे में वह कोई जानकारी नहीं दे सके। इसके साथ ही दोनों कोई कागजात भी नहीं पेश कर सके।
पूछताछ के बाद दोनों को छोड़ा गया
कस्टम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दोनों यात्रियों का नाम, पता और अन्य विवरण दर्ज कर उनसे सघन पूछताछ की गई है। नए नियम के अनुसार, 50 लाख रुपए से ज्यादा की सामग्री होने पर ही विदेश से आने वाले यात्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया जाता है। इस केस में ऐसा नहीं था। इसलिए दोनों के पास से बरामद विदेशी सामग्री जब्त कर उन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है।