मुंबई से आने वाली और जाने वाली ट्रेनें अक्सर नैनी या छिवकी स्टेशन पर घंटों फंस जाती थी। अब इस समस्या का समाधान हो गया है। अब नैनी और छिवकी रेलवे स्टेशन पर यह ट्रेनें घंटों तक नहीं फंसी रहेंगी। अब इस रूट पर चलने वाली मालगाड़ियां DFC (ईस्टर्न डेडिकेटेड कारीडोर) रूट पर डायवर्ट कर दी गई हैं।
मालगाड़ियां न्यू करछना से इरादतगंज रूट से होकर चलेंगी। शनिवार को 90 किमी. प्रतिघंटा की रफ्तार से इस रूट पर मालगाड़ी का संचालन कर ट्रायल कर लिया गया है। जनवरी से नियमित रूप से इस पर संचालन शुरू हो जाएगा। इस व्यवस्था से मुंबई की तरफ जाने वाली ट्रेनों का सबसे ज्यादा फायदा होगा।
डीएफसी रूट पर चलेंगी सिर्फ मालगाड़ियां
न्यू करछना से इरादतगंज तक मालगाड़ियां डीएफसी रूट पर ही चलेंगी। इस खंड के संचालित होने पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की ओर से आने वाली मालगाड़ियां वाया छिवकी और नैनी जाएंगेी। मुख्य महाप्रबंधक ओम प्रकाश ने बताया कि पंजाब के लुधियाना से पश्चिम बंगाल तक 1839 किमी. का ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कारीडोर का निर्माण चल रहा है। इस पर सिर्फ मालगाड़ियां ही चलेंगी। उन्होंने बताया कि दिल्ली-हावड़ा रूट पर चल रही मालगाड़ियां इसी रूट पर स्थानांतरित होंगी। रेल यात्री भी निर्धारित समय में अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं।