Ravi Kishan: पत्नी के पैर छूकर सोते हैं रवि किशन, 11वीं क्लास से शुरू हुई थी दोनों की प्रेम कहानी

KHABREN24 on December 11, 2022

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार अभिनेता रवि किशन ने न सिर्फ अपनी क्षेत्रीय भाषा की फिल्मों में नाम कमाया ही है, बल्कि साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी दमदार अदाकारी से अलग छाप छोड़ी है। वहीं अभिनय की दुनिया से उन्होंने राजनीति का भी बेहतरीन सफर तय किया है और लगातार सक्रिय हैं। अभिनय हो या राजनीति अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर रवि किशन खूब सुर्खियों में बने रहते हैं। हालांकि कम ही ऐसे मौके रहे हैं जब उन्होंने अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात की हो। रवि किशन 10 दिसंबर को अपनी शादी की सालगिरह सेलिब्रेट करते हैं। तो चलिए इस अवसर पर जानते हैं उनकी दिलचस्प प्रेम कहानी के बारे में।

रवि किशन पत्नी प्रीति किशन

रवि किशन पत्नी प्रीति किशन – फोटो : social media

रवि किशन अपनी पत्नी प्रीति से बेहद प्यार करते हैं और उनका मानना है कि आज वह सफलता के जिस मुकाम पर हैं, उसका सबसे बड़ा श्रेय पत्नी को ही जाता है। रवि किशन न सिर्फ अपनी पत्नी से बेहद प्यार करते हैं बल्कि वह उनका सम्मान भी किसी देवी की तरह करते हैं। वह एक आदर्शवादी पिता और बेटा होने के साथ ही बेहद अच्छे पति भी हैं।

रवि किशन अपनी पत्नी के साथ प्रीति के साथ

रवि किशन अपनी पत्नी के साथ प्रीति के साथ – फोटो : social media

ऐसे शुरू हुई थी प्रेम कहानी
रवि किशन की प्रेम कहानी भी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है। दरअसल अभिनेता की मुलाकात प्रीति से स्कूल टाइम में हुई थी और उस समय वह 11वीं में थे। रवि किशन ने एक बार बात करते हुए खुद ही बताया था कि जब वह 11वीं कक्षा में पढ़ते थे तभी प्रीति को दिल दे बैठे थे और उसी वक्त ठान लिया था कि उन्हीं को अपनी जीवनसंगिनी बनाएंगे।

Hansika Motwani: हंसिका ने पहली रसोई में बनाई यह खास डिश, पति ने साझा की नई नवेली दुल्हन की खूबसूरत तस्वीर

रवि किशन पत्नी के साथ

4 of 5

रवि किशन पत्नी के साथ – फोटो : ट्विटर

इसलिए छूते हैं पत्नी के पैर
अपनी बेटियों से लेकर मां और पत्नी, अभिनेता रवि किशन की जिंदगी में जितनी भी स्त्रियां हैं वह उनका बेहद सम्मान करते हैं। एक बातचीत के दौरान उन्होंने खुलासा किया था कि वह अपनी बेटियों के पैर छूते हैं और इसके साथ ही वह अपनी पत्नी के भी पैर छूते हैं। हालांकि यह काम वह उनके सो जाने के बाद करते हैं क्योंकि जागते हुए उनकी पत्नी ऐसा नहीं करने देती हैं।

अपने परिवार के साथ रवि किशन

अपने परिवार के साथ रवि किशन

रवि किशन ने  बताया था कि जब उनके संघर्ष के दिन थे तो कई बार उन्हें भूखे तक रहना पड़ा था और इस दौरान भी उनकी पत्नी हमेशा साथ खड़ी रहीं। अभिनेता की तीन बेटियां रीवा, तनिष्क और इशिता हैं। वहीं उनके बेटे का नाम सक्षम है। रवि किशन की बेटी रीवा फिल्म ‘शुभ मंगल सावधान’ से बॉलीवुड डेब्यू भी कर चुकी हैं।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x