रेल यात्रियों की सहूलियत को देखते रेल प्रशासन ने 6 ट्रेनों फेरे बढ़ा दिए हैं। यह सभी ट्रेनें प्रयागराज रूट से होकर गुजरेंगी। ऐसे में प्रयागराज समेत आस पास के यात्रियों को भी राहत मिलेगी। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि यात्रियों की डिमांड को देखते हुए इन ट्रेनों के संचालन के फेरे बढ़ाए जाने का निर्णय लिया गया है। इसमें दादर-बलिया एक्सप्रेस, दादर-गोरखपुर एक्सप्रेस, सूरत-सूबेदारगंज एक्सप्रेस समेत आधा दर्जन ट्रेनें शामिल हैं।
जानिए, किन ट्रेनों के बढ़ाए गए हैं फेरे
गाड़ी संख्या 01025 दादर-बलिया एक्सप्रेस (सोम,बुध, शुक्र) 16 दिसंबर से 30 दिसंबर तक चलेगी।
गाड़ी संख्या 01026 बलिया-दादर (बुध, शुक्र, रवि) 18 दिसंबर से एक जनवरी तक चलेगी।
गाड़ी संख्या 01027 दादर-गोरखपुर (मंगल.गुरु,शनि व रवि) 17 दिसंबर से 31 दिसंबर तक चलेगी।गाड़ी संख्या 01028 गोरखपुर-दादर (सो,मं,गुरु व शनि) 19 दिसंबर से 02 जनवरी तक चलेगी।
गाड़ी संख्या 09117 सूरत-सूबेदारगंज (शुक्रवार) 23 दिसंबर से 30 दिसंबर तक चलेगी।
गाड़ी संख्या 09118 सूबेदारगंज-सूरत (शनिवार) 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक चलेगी।