Prayagraj News : चर्चित शायर और राज्यसभा सदस्य इमरान प्रतापगढ़ी ने सदन में उठाया इविवि का मुद्दा।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) में छात्रसंघ बहाली और फीस वृद्धि का मुद्दा सोमवार को राज्यसभा में गूंजा। वहीं, इविवि के छात्र नेताओं ने दिल्ली में इन्हीं मुद्दों को लेकर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के सामने धरना-प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा। राज्यसभा सदस्य इमरान प्रतापगढ़ी ने मुद्दा उठाते हुए कहा कि पूरब का ऑक्सफोर्ड कहे जाने वाला इलाहाबाद विश्वविद्यालय का परिसर पुलिस के बूटों की धमक से रौंदा जा रहा है। विश्वविद्यालय ने चार गुना फीस बढ़ा दी है। सरकार ने अनुदान में कटौती कर दी है और वसूली अब छात्रों से की जा रही है।