छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मंगलवार शाम से ही शहर की प्रमुख सड़कों पर बैरिकेडिंग कर दी गई। शाम के वक्त हैवी ट्रैफिक होने की वजह से लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। कई जगहों पर जाम के हालात बने। कुछ एंबुलेंस भी सड़क पर ट्रैफिक में फंसी नजर आईं, जिन्हें वक्त पर मरीज को अस्पताल पहुंचाना था। मोती बाग रोड, सिविल लाइन रोड, घड़ी चौक जैसे इलाकों पर बैरिकेडिंग की गई है। सड़क में सिर्फ एक कार गुजर सके इतनी जगह प्रशासन ने छोड़ी है। देर रात यह स्पेस भी बंद कर दिया जाएगा और यह सड़क में पूरी तरह से प्रतिबंधित हो जाएंगी।
यह बैरिकेडिंग और सख्ती इस वजह से है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी बुधवार की सुबह रायपुर में बेरोजगारी के मुद्दे पर मुख्यमंत्री निवास घेराव कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। जिसके लिए बीजेपी नेता लंबे समय से तैयारियों में जुटे हुए थे। अब बुधवार को बड़े प्रदर्शन की तैयारी है।
नगर निगम मुख्यालय के पास भारतीय जनता पार्टी को आम सभा करने के लिए मंच बनाने की अनुमति दी गई है, इसके अलावा सीएम हाउस की ओर जाने वाली तमाम सड़कों को बंद कर दिया गया है।
रात से ही पुलिस की तैनाती
सुभाष स्टेडियम, घड़ी चौक, जयस्तंभ चौक, नगर निगम मुख्यालय, सिविल लाइन जैसे इलाकों में पुलिस की टीमों को रात से ही तैनात कर दिया गया है। सभी जगहों पर इस बात को अफसर पुख्ता कर रहे हैं कि किसी भी सूरत में भारतीय जनता पार्टी के नेता मुख्यमंत्री निवास के करीब नहीं पहुंचें। इस वजह से चारों तरफ की सड़कों को बंद कर दिया गया है।
नगर निगम मुख्यालय के पास भारतीय जनता पार्टी को आम सभा करने के लिए मंच बनाने की अनुमति दी गई है, इसके अलावा सीएम हाउस की ओर जाने वाली तमाम सड़कों को बंद कर दिया गया है।