एशिया के प्राचाीनतम बार एसोसिएशन में से एक 181 साल पुराने दी बनारस बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव का परिणाम आज शाम घोषित हुआ। अध्यक्ष पद पर 1052 वोट पाकर एडवोकेट राम प्रवेश सिंह चुनाव जीते। महामंत्री पद पर 1367 वोट पाकर प्रदीप कुमार राय ने जीत दर्ज की। इसके साथ ही अरविंद कुमार पांडेय ने 1762 वोट पाकर वरिष्ठ उपाध्यक्ष का चुनाव जीता। एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन एडवोकेट क्षत्रधारी सिंह ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई है।
दी बनारस बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव परिणाम।
चुनाव जीतने वाले पदाधिकारी
दी बनारस बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव का परिणाम।
मतदान के लिए लगी थी 15 टेबल
दी बनारस बार एसोसिएशन के सदस्य 4901 एडवोकेट हैं। मंगलवार को हुए मतदान में 3606 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यानी इस बार 73.57 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान के लिए 15 टेबल लगाए गए थे।
दी बनारस बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए मंगलवार को अधिवक्ताओं ने मतदान किया था। आज मतगणना की प्रक्रिया संपन्न हुई है।
सेंट्रल बार एसोसिएशन का चुनाव 17 दिसंबर को
दी बनारस बार एसोसिएशन के बाद दी सेंट्रल बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए मतदान होगा। दी सेंट्रल बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए नामांकन 30 नवंबर से 2 दिसंबर तक हुआ था। मतदान 17 दिसंबर को और मतगणना 18 दिसंबर को होगी। वर्ष 1903 में स्थापित दी सेंट्रल बार एसोसिएशन के सदस्य साढ़े पांच हजार से ज्यादा एडवोकेट हैं।