बाजार में कई तरह की चॉकलेट और कैंडी मिलती हैं, जिन्हें लोग खरीद तो लेते हैं लेकिन पैकेट पर लिखे कंटेंट नहीं पढ़ते. लोग यह देखते ही नहीं हैं कि चॉकलेट में क्या-क्या मिलाया गया है. इसी का नतीजा है कि उदयपुर में बीफ से बनी कैंडी धड़ल्ले से बिक रही थी. बड़ी बात यह है कि दुकानों पर मिलने वाली यह कैंडी पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बनती है. फूड इंस्पेक्टर ने पैकेट जब्त कर लैब भेज दिए हैं. अब रिपोर्ट आने के बाद खुलासा होगा कि खाने के इस सामान में सच में बीफ मिला है या नहीं।