भिलाई ने जीता छग मेयर 11 का खिताब:रायपुर के सुभाष स्टेडियम में आयोजित हुआ  टूर्नामेंट

KHABREN24 on December 23, 2022

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में खेले गए छत्तीसगढ़ महापौर 11 क्रिकेट टूर्नामेंट को जीतकर भिलाई ने यह खिताब अपने नाम कर लिया है। वहीं कमिश्नर 11 में भिलाई की टीम रनरअप रही। भिलाई मेयर 11 की टीम ने यह खिताब बिलासपुर की टीम को हराकर हासिल किया। भिलाई के महापौर नीरज पाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ में पहली बार छत्तीसगढ़ के सभी निगम को मिलाकर क्रिकेट स्पर्धा आयोजित की गई थी। इसमें महापौर 11 और कमिश्नर 11 दो अलग-अलग टीमें हर निगम से बनाई गई थीं। भिलाई की टीम ने 4 मैच खेले और सभी जीत दर्ज की। वहीं कमिश्नर 11 टीम 2 रन से विजय होने से चूक गई। वह रनरअप रही। महापौर नीरज पाल की टीम ने क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर फाइनल मैच अपने नाम किया। भिलाई के जोन अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार यादव ने शानदार पारी खेलकर 35 बॉल में 100 रन बनाए और मैच को अपने नाम कर लिया। इस मैच में मैन ऑफ द सीरीज का खिताब पार्षद उमेश साहू को मिला। उनका प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा।

प्रेस वार्ता में मैच के बारे में जानकारी देते महापौर नीरज पाल

प्रेस वार्ता में मैच के बारे में जानकारी देते महापौर नीरज पाल

महापौर ने मैच के बारे काफी बाते शेयर कीं। उन्होंने बताया कि उनका फाइनल मुकाबला बिलासपुर नगर निगम की टीम के साथ था। बिलासपुर टीम काफी मजबूत टीम थी। भिलाई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 8 विकेट खोकर 154 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। बिलासपुर की बेहतरीन बॉलिंग के सामने भिलाई टीम के पहले, दूसरे और तीसरे, बैट्समैन ज्यादा देर तक मैदान में टिक नहीं पाए। शुरूआत में ऐसा लगा कि मैच उनके हाथ से निकल गया है। इसेक बाद चौथे डाउन में खुर्सीपार के जोन अध्यक्ष भूपेंद्र यादव बैट्समैन के रूप में उतरे। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 35 बॉल में शतक जड़ दिया। 35 बॉल में उन्होंने 8 चौके और 10 छक्के लगाकर एक बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। यहीं नहीं भूपेंद्र ने बॉलिंग करते हुए बिलासपुर के 3 मेन विकेट भी चटकाए।
98 रन में सिमट गई बिलासपुर की टीम
भिलाई के बाद बिलासपुर की मेयर इलेवन की टीम बैटिंग करने उतरी। बिलासपुर टीम 155 का पीछा करते हुए 12 ओवर में 8 विकेट खोकर केवल 98 रन ही बना पाई। महापौर नीरज पाल की मेयर इलेवन की टीम के कप्तान जोन अध्यक्ष राजेश चौधरी थी। उनकी टीम में जोन अध्यक्ष भूपेंद्र यादव, एमआईसी मेंबर लक्ष्मीपति राजू, आदित्य सिंह, केशव चौबे, मन्नान गफ्फार खान, पार्षद नीतीश यादव, उमेश कुमार साहू, इंजीनियर सलमान, सुमन सिन्हा, योगेश साहू व राजेंद्र बंजारे शामिल थे।
जल्द खुलेगी क्रिकेट एकेडमी
महापौर नीरज पाल ने कहा कि भिलाई की नगर सरकार खेल प्रतिभा को आगे बढ़ाने पर कार्य कर रही है। उनके द्वारा जल्द ही खुर्सीपार में क्रिकेट एकेडमी भी खोली जाएगी। यहां भिलाई के बच्चे क्रिकेट सीख सकेंगे और राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलकर भिलाई का नाम रोशन करेंगे।

आजम और उनके बेटे को 7-7 साल की सजा:अब्दुला के साथ आजम बिस्किट लेकर जेल गए, बोले- कोर्ट ने गुनहगार समझा तो सजा दी
Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x